आज सुबह कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने जो भी कुछ खाया था वो जरूर दिव्य होगा क्योंकि इसके बाद उन्होने जो भी ट्वीट किये वो उनके पुराने इमेज के बिलकुल विपरीत थे। मंगलवार की सुबह पुलवामा आतंकी हमले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर से अब पाकिस्तान के पीएम बन चुके इमरान खान पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कई खरी खरी ट्वीट कर डाली।
अपने सिलसिलेवार ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने अपनी ही पार्टी के विधायक नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए लिखा कि आपको दोस्त इमरान खान की वजह से गाली पड़ रही है, अपने दोस्त को समझाएं। अपने एक ट्वीट में उन्होंने पाक पीएम इमरान को चुनौती देते हुए लिखा 'पाकिस्तान के श्रीमान प्रधानमंत्री कमऑन! कुछ साहस दिखाइए और हाफिज सईद और मसूद अजहजर आतंक के स्वघोषित सरगनाओं को भारत को सौंपिए। आप ऐसा कर न सिर्फ पाकिस्तान को आर्थिक संकट से निकालने में सक्षम होंगे, बल्कि नोबेल शांति पुरस्कार के भी प्रबल दावेदार बन जाएंगे।'
Come on Hon Prime Minister of Pakistan show Guts and hand over Hafiz Sayeed and Masood Azhar the Self Confessed perpetrators of Terror, to India. You would not only bail out Pakistan out of Financial Crisis and also be the Front Runner for Nobel Peace Prize.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 19, 2019
दिग्विजय यहीं नहीं रुके और उन्होंने अपने दो और ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू को भी ताना मार दिया। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'नवजोत सिंह सिद्धू जी अपने दोस्त इमरान भाई को समझाएं।' वहीं एक और ट्वीट में फिर उन्होंने लिखा,'उसकी वजह से आपको गाली पड़ रही है।' बता दें कि पुलवामा में CRPF जवानों पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान पर दिए बयान के कारण सिद्धू की काफी आलोचना हुई है और उनकी कपिल शर्मा शो से भी हटा दिया गया है।
Navjot Singh Sidhu ji apne Dost Imran Bhai ko samjhaiye.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 19, 2019
Uski vajah se aap ko Gali padh rahi hai.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 19, 2019