अमेरिका के हिन्दू मंदिर में तोड़ फोड़ कर दीवार पर लिखा ‘Jesus is the only Lord’

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
अमेरिका के हिन्दू मंदिर में तोड़ फोड़ कर दीवार पर लिखा ‘Jesus is the only Lord’

अमेरिका अक्सर खुद को वैश्विक ताकत मानते हुए दूसरे देशों को सेकुलरिज्म का पाठ पढ़ाते रहता है पर वो खुद अपने गिरेबान में नहीं झांकता जहाँ आये दिन सेकुलरिज्म को तार तार करने के कृत्य किये जाते रहते हैं। वैसे तो हम हिन्दू मंदिरों के ऊपर हमलों के वाक्ये ज्यादातर पाकिस्तान में सुनते हैं जहाँ हिन्दू आबादी भी पिछले 70 साल में 20% से घट कर 1% से भी कम हो गई है पर एक खबर के अनुसार ऐसा कृत्य अमेरिका में भी हुआ है।

आपको बता दे अभी कुछ दिनों पहले अमेरिका में हिन्दू मंदिर में तोड़ फोड़ की घटना सामने आयी है। यह घटना अमेरिका के केंटकी राज्य में हुई है जहाँ पर भगवान की प्रतिमा के ऊपर पेंट डाला गया साथ ही अभद्रतापूर्ण तरीके से मंदिर की सम्पत्ति को भी हानि पहुँचाई गयी है।

यह घटना रविवार से मंगलवार के मध्य घटित हुई है। लुइसविले नामक शहर में स्थित स्वामीनायारण मंदिर में यह घटना हुई है। खबर के अनुसार इस मंदिर में भगवान की मूर्ति पर काला पेंट डाला गया और मंदिर की खिड़कियों को भी तोड़ दिया गया। इसके अलावा मुख्य सभा में रखी कुर्सियों पर चाकू से बार किया गया और नाली में भगवा रंग के झंडे को भी फेका गया, मंदिर के त्रिशूल को भी तोड़ दिया गया। इतना ही नहीं बल्कि मंदिर की दीवारों पर Jesus is the only Lord का सन्देश भी लिखा गया।

माना जाता है कि इस पूरी घटना को एक 17 वर्षीय श्वेत किशोर ने अंजाम दिया है। इस किशोर ने माना है कि उसने अकेले ये सब किया है। अधिकारियों ने कहा कि लुइसविले मेट्रो पुलिस विभाग द्वारा टिप मिलने के बाद उन्हें प्रथम-डिग्री आपराधिक शरारत और 3-डिग्री चोरी के आरोप में इस किशोर को गिरफ्तार किया।

लुइसविले के मेयर ग्रेग फिशर ने इस पूरी घटना की निंदा भी की और शहर के निवासियों से इसका विरोध करने को भी कहा है। उनके अनुसार अमेरिका में इस घटना का होना किसी शर्म से कम नहीं है।

GO TOP