पाकिस्तान से भी उठ रही है भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने की मांग

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
पाकिस्तान से भी उठ रही है भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने की मांग

बुधवार को पाकिस्तान के फाइटर प्लेन एफ 16 को मार गिराने के चक्क्र में हमारा भारतीय विमान मिग 21 क्रैश हो गया। बता दे इस प्लेन को भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन उड़ा रहे थे। जैसे ही मिग 21 क्रैश हो कर पाकिस्तान ज़मीन पर गिरा वहां मौजूद पाकिस्तानी सेना के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया और बंदी बना के रख लिया।

पाकिस्तान सेना ने उसके बाद एक वीडियो जारी जिसमे विंग कमांडर अभिनंदन से पूछताछ की जा रही थी। जैसे हीं उनका वीडियो सामने आया तो भारतीय सेना को राहत मिली। कहा जा रहा है की पाकिस्तानी सेना ने उनके साथ बुरा बर्ताव नहीं किया लेकिन उनके शुरुआत में आये दो वीडियो में उन्हें लोग पीटते नजर आ रहे थे। बहरहाल भारत के लोग अपने कमांडर को सही सलामत देश वापस लाने की प्राथना कर रहे हैं। वही पाकिस्तान में डर से आगे निकल कर कुछ लोग विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने की अपील कर रहे हैं।

इनमें से जहाँ कुछ लोग जाने माने सेलेब है तो वहीं कुछ आम लोग भी शामिल हैं जो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने की मांग कर रहे है। आइये जानते कौन हैं वो लोग जिन्होंने कमांडर को रिहा करने की बात की है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती फातिमा भुट्टो ने ट्वीट करते हुए लिखा की मैं और कई अन्य युवा पाकिस्तानी हमारे देश से आग्रह करते हैं कि शांति और मानवता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के एक संकेत के तौर पर भारतीय पायलट को रिहा कर दिया जाए, जिसे पकड़ा गया है।

इनके अलावा पाकिस्तान के पत्रकार इम्तियाज आलम ने ट्वीट करते हुए लिखा की कि SAFMA की तरफ से पीएम इमरान खान को बधाई देना चाहता हूँ उन्होंने भारत से पुलवामा ट्रैजेडी की जांच कराने और बातचीत करने की मांग की। मैं अपील करता हूं कि वो भारतीय पायलट को जल्दी रिहा करें।

मुर्तजा सोलांगी ने भी इमरान खान से अपील की है कि शांति के लिए भारतीय पायलट अभिनंदन को छोड़ने का ऐलान जल्दी करें और इस वॉर को खत्म करें।  

इसके अलावा भी कई आम लोग है जिन्होंने भारतीय पायलट अभिनंदन को जल्द से जल्द से रिहा करने की मांग की है।

GO TOP