दारुल उलूम देवबंद का नया फतवा, अब CCTV लगाना भो हो गया गैर इस्लामी

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
दारुल उलूम देवबंद का नया फतवा, अब CCTV लगाना भो हो गया गैर इस्लामी

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने एक अजीब फ़तवा जारी कर लोगों को चौंका दिया है। दारुल उलूम देवबंद के इस फतवे से जुड़ी खबर को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस फतवे में घर के बाहर अनावश्यक रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाना गैर-इस्लामी बताया गया है। संस्थान ने बहुत अधिक ज़रूरत होने पर सीसीटीवी लगाने को भी मंजूरी दी है। मीडिया खबरों के मुताबिक देवबंदी आलीम ने फतवे का समर्थन किया है और यह भी कहा है कि यह फ़तवा लगभग एक साल पुराना है।

यह पूछे जाने पर कि क्या लोग अपनी घर या दुकान के बाहर CCTV लगा सकते है, दारुल उलूम देवबंद की इफ्ता कमेटी ने कहा अगर बहुत ज़्यादा ज़रूरत हो तो  CCTV लगाया जा सकता है। उसके अनुसार बिना ज़रूरत CCTV लगाना शरीयत के खिलाफ है।

मीडिया खबरों के मुताबिक इस फतवे में कहा गया है कि सीसीटीवी लगाने से खींची गई तस्वीरें इस्लाम के खिलाफ है। इस्लाम में बिना ज़रूरत तस्वीरें खींचना सख़्त मना है। फतवे के अनुसार घर और दुकान की सुरक्षा के लिए दूसरे जायज़ तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इससे पहले भी दारुल उलूम देवबंद के द्वारा इस तरह के अजीबो गरीब फतवे जारी किये जा चुके हैं। इससे पहले महिलाओं को कपड़ों को लेकर भी फ़तवा जारी किया गया था। 2018 में मुस्लिम महिलाओं के चुस्त और चमकीले कपड़ें पहनने और नेल पेंट लगाने को लेकर भी फ़तवा जारी किया जा चुका है।

GO TOP