देश में जब भी चुनावी माहौल आता है तो वोटिंग के लिए उपयोग में आने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को हैक करने का मुद्दा हमेशा उठा दिया जाता है। चाहे वो राज्य के चुनाव हो या फिर का लोकसभा चुनाव सभी चुनावों में ये मुद्दा उठा दिया जाता है। इसी सिलसिले में हाल ही में लन्दन में चल रही हैकथॉन में भारतीय मूल की सैयद शुजा ने बीजेपी पर यह आरोप लगाया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने EVM hack करवाई थी और मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात जैसे राज्यों में EVM Hack करके बढ़त बनाई थी। शुजा ने यह आरोप भी लगाया है कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की भी हत्या इसलिए की गई थी क्योंकि वे EVM Hacking के बारे में जानकारी रखते थे।
दूसरी और इलेक्शन कमींशन ऑफ़ इंडिया इस बात का दावा कर रहा है कि EVM सुरक्षित है उसके साथ कोई छेड़ छाड़ नहीं की जा सकती है। EVM भारत इलेक्ट्रॉनिक एंड कोर्पोरेशल इंडिया लिमिटेड की निगरानी में बनायी जाती है। इसके लिए वर्ष 2010 में तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम का गठन किया गया था जिसकी निगरानी में EVM का निर्माण किया जाता है। इस विषय पर हम विचार करेंगे कि क्या किसी प्रकार की कोई क़ानूनी मदद ली जा सकती है।
EC: These EVMs are manufactured in Bharat Electronics Ltd. & Electronics Corporation of India Ltd. under very strict supervisory&security conditions.There are rigorous Standard Operating Procedures observed under supervision of a Committee of technical experts constituted in 2010 https://t.co/NAgRYcAqIB
— ANI (@ANI) January 21, 2019
भाजपा नेता मुख़्तार अब्बास नकवी ने इस विषय पर कहा कि “आगामी चुनाव में कांग्रेस ने हार के डर से नया हैकिंग का हॉरर शो बनाया है। कांग्रेस के पास बहुत से दलाल है जो मोदी जी की सशक्त सरकार को खत्म करने के लिए पाकिस्तान पहुंच जाते है मदद मांगने के लिए। उस कार्यक्रम में कपिल सिब्बल की उपस्थिति का होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। उन्हें राहुल जी सोनिया मैडम ने वहां भेजा है।” नकवी ने अपने बयान में यह भी कहा है कि जिन लोगो को देश को बदनाम करने की सुपारी दी गई है उसे भारत से दूसरी जगह ले जाने के लिए कोई तो होना चाहिए। उस डाकिये का काम कपिल सिब्बल ने किया है।”
MA Naqvi: Kapil Sibal didn't go by accident. He was sent by Congress, by Rahul Gandhi&Sonia Gandhi.Jin logon ko bhi desh aur desh ki loktantrik vyavastha ko badnaam karne ki supari di gayi hai,us supari ko lekar yaha se koi dakiya to jaana chahiye na. Two wo dakiya bheja gaya hai https://t.co/TtMEbzcYyu
— ANI (@ANI) January 21, 2019
बहरहाल बता दें की सैयद सुजा ने EVM हैकिंग पर जो बातें कही हैं वो कोरी गप्पबाजी लग रही हैं क्योंकि उनसे अपनी बातों को मजबूती देने के लिए कोई भी ठोस सबूत पेश नहीं किये हैं। ये पूरा मामला किसी अच्छे स्क्रिप्ट की तरह नजर आता है जिसपर ‘राजनीति’ जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक प्रकाश झा एक जबरदस्त फिल्म बना सकते हैं।
इस मसले पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होती रही। कई लोगो ने ट्वीट के माध्यम से अपने विचार इस मुद्दे पर प्रकट किए। वही कई लोग इस मुद्दे पर व्यंग भी करते देखे गए। आइये देखते है इन्ही में से कुछ व्यंगात्मक पोस्ट