अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बसीम हिलाल ने पुलवामा की घटना पर मनाया जश्न, केस दर्ज

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बसीम हिलाल ने पुलवामा की घटना पर मनाया जश्न, केस दर्ज

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से भी ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। इस दर्दनाक वाकये से जहाँ एक तरफ पूरा देश इस शोक में ग़मगीन है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस हादसे के बाद बेशर्मी पर उतर आए हैं । यह लोग सोशल मीडिया पर ट्वीट और वीडियो के जरिये अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे थे।

इन्ही लोगो में एक है अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पढ़ने वाला एक छात्र। इस छात्र का नाम बसीम हिलाल है और यह  कश्मीर का रहने वाला है। पुलवामा अटैक के बाद इसने अपने ट्विटर अकाउंट से इस हमले पर ख़ुशी मनाई। बसीम ने उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के मशहूर डायलाग ‘हॉउज द जोश’ का मजाक उड़ाते हुए लिखा - 'हॉउज द जैश, ग्रेट सर।’ आपको बता दे जैश-ए- मोहम्मद वही आतंकी संगठन है जिसने इस हमले की साजिश रची थी।

जैसे ही लोगो ने इस ट्वीट को देखा तो लोगों का गुस्सा और फुट पड़ा फिर उन्होंने इसकी पूरी डिटेल निकालकर पुलिस से शिकायत की और इसके खिलाफ करवाई करने की मांग की। यह ट्वीट जब बहुत ज्यादा वायरल होने लग गया तो बसीम हिलाल ने खुद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। इस मामले को लेकर पुलिस ने इसके खिलाफ धारा 153 A,67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ये रहा बसीम हिलाल का ट्वीट जो की डिलीट हो चूका है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पीआरओ उमर सलीम पीरज़ादा ने भी इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि छात्र के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कार्रवाई की है और उसे निलंबित कर दिया गया है।

ऐसा एएमयू में पहली बार नहीं हुआ है इसके पहले भी सितम्बर 2016 में किसी छात्र ने उरी अटैक को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। फिर उसे बाद में निलंबित कर दिया गया था।

GO TOP