पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में मंगलवार को पार्टी में शामिल हो गए। जैसे ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की वैसे ही गुजरात से सम्बन्ध रखने वाले हार्दिक पटेल के साथ एक शर्मनाक घटना घटित हो गई। पाटीदार नेता हार्दिक के कॉंग्रेस से जुड़ने के बाद गुजरात कांग्रेस की वेबसाइट पर उनकी सेक्स टेप की तस्वीरों को लगा हुआ देखा गया, जिससे ऐसा लगा की क्षेत्र के नेताओं ने अपने नए नेता का स्वागत कुछ इस तरह किया है।
आइये जानते है पूरा मामला, दरअसल हार्दिक पटेल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अज्ञात लोगों ने गुजरात कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया है और उनकी अश्लील फोटो अपलोड कर दी है। कहा जा रहा यह तस्वीर 2017 के गुजरात चुनावों से पहले लीक हुए हार्दिक के सैक्स वीडियो में से एक का स्क्रीनशॉट लग रहा है। बता दे की इस फोटो में एक व्यक्ति को बिस्तर पर एक लड़की के साथ बैठा हुआ दिखाया है और नीचे लिखा है - “हमारे नए नेता का स्वागत।”
सुत्रों के मुताबिक किसी हैकर ने हार्दिक का स्वागत करने के लिए ही वेबसाइट हो हैक किया है। बता दे की हार्दिक पटेल का ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस पर लोगो ने उनका खूब मजाक उड़ाया। ये रहा वो वायरल फोटो :
Are you really promoting this for votes @RahulGandhi ? pic.twitter.com/7AvHl9umaI
— Chowkidar Tajinder Bagga (@TajinderBagga) March 15, 2019
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी के मुताबिक जैसे ही ये खबर लगी उन्होंने तुरंत वेबसाइट को बंद करा दिया और वेबसाइट की जाँच पड़ताल शुरु कर दी है। कहा जा रहा है जांच पूरी होने के बाद वेबसाइट को वापस लाइव किया जाएगा। मनीष दोशी ने कहा ‘ये हरकत उन लोगो द्वारा की गई जिन्हे हार्दिक पटेल का कांग्रेस में आना अच्छा नहीं लगा।’ फिलहाल अभी तक कांग्रेस की तरफ से यह बताया नहीं है की हार्दिक किस सीट से चुनाव लड़ेंगे।