CRPF जवानों की शहादत पर भी कांग्रेस नेता सिद्धू को नहीं लगती पाकिस्तान कि कोई गलती

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
CRPF जवानों की शहादत पर भी कांग्रेस नेता सिद्धू को नहीं लगती पाकिस्तान कि कोई गलती

कल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों द्वारा किये गए कायरतापूर्ण हमले में 40 से भी अधिक भारतीय जवान शहीद हो गए है। यह भारत के लिए बहुत ही दुखद घटना है जिस पर पूरा देश इसकी निंदा कर रहा है। लेकिन देश के कुछ राजनैतिक लोग इस घटना को भी अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कर रहे है। जहाँ कांग्रेस के एक नेता रणदीप सुरजेवाला का इस घटना पर एक बयान आया है जो की बहुत ही घटिया था वहीं पंजाब के काँग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस घटना पर अपना पाकिस्तान प्रेम न छोड़ते हुए इसके पीछे पाकिस्तान के हाथ होने को नकार दिया है।

कल सबसे पहले इस मसले पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा की  “इस मोदी सरकार के पिछले 5 वर्षों में यह 18वाँ बड़ा आतंकी हमला है। 56 इंच की छाती कब जवाब देगी?” सुरजेवाला के इस बयान से तो ऐसा ही लगता है की वह जवानों के शहीद होने की चिंता से ज्यादा अपने पार्टी के वोट की चिंता है। जब देश के प्रत्येक नागरिक को एक होकर आतंक के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और शहीदों के परिवार का साथ देना चाहिए तब बड़ी पार्टी के नेता भी अपना राजनैतिक उल्लू सीधा करने में लगे हुए है।

आज कांग्रेस पार्टी के एक और नेता नवजोत सिंह सिद्धू से जब इस हमले पर सवाल पूछे गए तब उन्होंने कहा कि जो घटना हुई है, वह कायरतापूर्ण है, उसकी वह निंदा करते हैं। पर इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान का बचाव करते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई देश नहीं होता, आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता, उनकी कोई जात नहीं होती।

आपको जानकारी दे दे की ऐसा पहली बार नहीं हुआ है नेताओं ने ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान दिए हैं। इससे पहले 2018 दिसंबर में शगीर सईद खान ने कुछ इसी तरह का बयान दिया था की यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह सबसे पहले सेना द्वारा मारे गए आतंकियों के परिवार को एक करोड़ रुपए देंगे साथ ही उनके परिवार को सरकारी नौकरियां भी देंगे।

कांग्रेस पार्टी के इस तरह के बयानों से तो ऐसा लगता है की उन्हें देश की सुरक्षा की चिंता ही नहीं है। वे तो फिर से सिर्फ देश की सत्ता हासिल करने की इच्छा रखते है। उनके इस तरह के बयानों से यह साफ़ जाहिर होता है की उनके मंसूबे किस तरह के है? इससे उनका चेहरा भी साफ दिखाई दे रहा है। वो कहते है न की दुःख की घड़ी में ही इंसानों की सही पहचान पता चलती है।

GO TOP