कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एयर स्ट्राइक पर पूछा सवाल '300 आतंकी मरे तो दिखे क्यों नहीं?'

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एयर स्ट्राइक पर पूछा सवाल '300 आतंकी मरे तो दिखे क्यों नहीं?'

पुलवामा हमला पिछले 2-3 सालों में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला था जिसने सभी देशवासियों को ग़मगीन कर दिया था। इस गम के साथ लोगों में इसका बदला लेने की इच्छा भी थी जिसे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा में बहुत अन्दर तक घुस कर air स्ट्राइक कर के पूरा किया। इस बदले ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के गम में डूवे देशवासियों को थोड़ी राहत दी। पर इस हमले पर भारत की तरफ से ही कुछ लोगों ने सवाल उठाया और पाकिस्तान की भाषा बोलने लगे।

अपने राजनीतिक फायदे के लिए राजनेता कितना गिर जाते हैं की देश के मान सम्मान का भी ख्याल नहीं करते हैं। विपक्षी दलों के कई नेताओं ने एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे थे इसी कड़ी में अब कांग्रेस पार्टी के एक और नेता ने एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े किये हैं।

भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में किये एयर स्ट्राइक पर प्रश्न खड़े करते हुए पूछा है कि “अगर हमले में 300 आतंकी मारे गए हैं तो ये पूरी दुनिया को दिखा क्यों नहीं।”

पित्रोदा यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि “मैं थोड़ा और जानना चाहूँगा क्योंकि मैं न्यूयॉर्क टाइम्स और अन्य न्यूज पेपर्स में रिपोर्ट पढ़ता हूं। क्या हमने वाकई हमला किया? हमने वास्तव में 300 लोगों को मार डाला? मुझे नहीं पता है। एक नागरिक होने के नाते मैं यह जानने का हक़दार हूँ और अगर मैं पूछता हूँ कि यह पूछना मेरा कर्तव्य है। इसका अर्थ यह नहीं है कि मैं एक राष्ट्रवादी नहीं हूँ, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं इस तरफ या उस तरफ हूँ। हमें तथ्यों को जानने की जरूरत है। यदि आप कहते हैं कि 300 लोग मारे गए है तो मुझे यह जानना चाहिए। भारत के लोगों को यह जानने की जरूरत है और फिर ग्लोबल मीडिया है जो कहता है कि कोई भी मारा नहीं गया था। मुझे एक भारतीय नागरिक के रूप में बुरा लग रहा है।”

इस बयान के साथ साथ कांग्रेस नेता पित्रोदा ने पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि “मैं एक गाँधीवादी हूं, मैं प्रेम और सम्मान में विश्वास करता हूं। मैं व्यक्तिगत रूप से बातचीत में विश्वास करता हूं। मुझे लगता है कि हमें हर किसी के साथ बातचीत करनी चाहिए। हम पूरी दुनिया के साथ बातचीत कर रहे हैं।”

बहरहाल जब से केंद्र में मोदी की सरकार आई है तब से विपक्षी दल मोदी को नीचा दिखाने के लिए देश को नीचा दिखाने से भी गुरेज नहीं करते हैं। जब पहली बार पाकिस्तानी सीमा में घुस कर भारतीय जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था तब भी कांग्रेस और विपक्ष के कई नेताओं ने भारतीय सैनिकों के शौर्य पर प्रश्न खड़े किये थे।

GO TOP