सोशल मीडिया पर खुद को कांग्रेस पार्टी की नेता बताने वाली एआईपीसी (All India Professionals’ Congress) की फेलोशिप मेंबर रिया उर्फ़ एंड्रिया डिसूजा कल से सुर्ख़ियों में हैं। एंड्रिया सी ग्रेड फिल्म कामसूत्र 3D एवं फॉर एडल्ट्स ऑनली में काम कर चुकी है। हालांकि आजकल फिल्मों के बजाय एंड्रिया सोशल मीडिया पर कांग्रेस का प्रचार करने लगी है और किसी से भी बिना बात के लड़ भी लेती है। इस बार एंड्रिया दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा से लड़ पड़ीं जिसके बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा उन्हें जवाब दिया और फिर सोशल मीडिया पर लोग रिया उर्फ़ एंड्रिया डिसूजा ट्रोल करने लगे।
दिल्ली के भाजपा प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने व्हाट्सप्प पर रिया उर्फ़ एंड्रिया डिसूजा को मैसेज किया और उन्हें अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ प्रमोशनल ट्वीट करने के लिए पूछा इस पर रिया ने ट्वीट करने के लिए हां कर दिया और तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट को पोस्ट करने के लिए पैसे पूछे तो रिया ने प्रत्येक ट्वीट के लिए 500 रुपय की मांग की थी।
Tweet deleted now pic.twitter.com/JTOq4ni10D
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) September 16, 2019
रिया ने बात होने के बाद ट्विटर पर ट्वीट भी कर दिया था। जानकारी दे दें कि बग्गा ने फ्लिपकार्ट के स्थापना दिवस पर होने वाली सेल के लिए ट्वीट करने को कहा था। रिया ने बात होने के बाद ट्विटर पर ट्वीट भी कर दिया था। ट्वीट करने के बाद पता चला की 24 सितंबर को फ्लिपकार्ट का स्थापना दिवस नहीं है बल्कि तजिंदर पाल सिंह बग्गा का जन्मदिन है। इसके बाद रिया उर्फ़ एंड्रिया डिसूजा ट्रोल होने लगी।
Which means @RiaRevealed made millions for trolling me. Aha.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 16, 2019
फिल्म निर्माता विवेक रंजन ने रिया पर तंज कसते हुए कहा कि "फिर तो रिया उन्हें ट्रोल करने के लिए लाखों रूपए लेती होंगी।" दूसरी ओर भाजपा नेता पुनीत अग्रवाल ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि "इनका ट्वीट महज 500 रुपए में बिकाऊ है सिर्फ 500 रुपय में।"
It’s not trap. It’s called revealing Ria. Her tweets are in sale that too in 500 bucks. Seriously 500 ? @TajinderBagga https://t.co/vLhP0UKXaK
— Punit Agarwal (@Punitspeaks) September 17, 2019
एंकर और सिविल राइट एक्टिविस्ट शहजाद ने बग्गा को शुक्रिया कहते हुए कहा कि "इससे कुछ लोगों की असली कीमत का पता चल गई।"
Revealing the rial value of some people
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) September 16, 2019
Thank u @TajinderBagga pic.twitter.com/R7kTy9bXlF
ट्विटर यूजर नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि "अरबियन प्रिंसेस के ये दिन आ गए हैं कि 500 रुपए प्रति ट्वीट… तेजिंदर पाल बग्गा जी पैसा ज़रूर दे देना बेचारी को, नहीं तो भूखे-‘नंगों’ की आह लगेगी आपको।"
"Arabian princess" ke ye din as gaye hain, 500/tweet 🤣🤣... @TajinderBagga ji paise jarur de dena bechari ko, bhookhe-"nango" ki aah lagegi nahi to aapko. 😁😁🙏🏻
— Neeraj Shrivastava 🇮🇳 (@NeerajShri287) September 16, 2019
ग़ौरतलब है कि रिया ने पहली बार अपना ट्वीट डिलीट नहीं किया है इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी पर पाकिस्तान में दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था। तब भी उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा था।