सोशल मीडिया पर खुद को कांग्रेस पार्टी की नेता बताने वाली एआईपीसी (All India Professionals’ Congress) की फेलोशिप मेंबर रिया उर्फ़ एंड्रिया डिसूजा कल से सुर्ख़ियों में हैं। एंड्रिया सी ग्रेड फिल्म कामसूत्र 3D एवं फॉर एडल्ट्स ऑनली में काम कर चुकी है। हालांकि आजकल फिल्मों के बजाय एंड्रिया सोशल मीडिया पर कांग्रेस का प्रचार करने लगी है और किसी से भी बिना बात के लड़ भी लेती है। इस बार एंड्रिया दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा से लड़ पड़ीं जिसके बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा उन्हें जवाब दिया और फिर सोशल मीडिया पर लोग रिया उर्फ़ एंड्रिया डिसूजा ट्रोल करने लगे।
दिल्ली के भाजपा प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने व्हाट्सप्प पर रिया उर्फ़ एंड्रिया डिसूजा को मैसेज किया और उन्हें अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ प्रमोशनल ट्वीट करने के लिए पूछा इस पर रिया ने ट्वीट करने के लिए हां कर दिया और तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट को पोस्ट करने के लिए पैसे पूछे तो रिया ने प्रत्येक ट्वीट के लिए 500 रुपय की मांग की थी।
रिया ने बात होने के बाद ट्विटर पर ट्वीट भी कर दिया था। जानकारी दे दें कि बग्गा ने फ्लिपकार्ट के स्थापना दिवस पर होने वाली सेल के लिए ट्वीट करने को कहा था। रिया ने बात होने के बाद ट्विटर पर ट्वीट भी कर दिया था। ट्वीट करने के बाद पता चला की 24 सितंबर को फ्लिपकार्ट का स्थापना दिवस नहीं है बल्कि तजिंदर पाल सिंह बग्गा का जन्मदिन है। इसके बाद रिया उर्फ़ एंड्रिया डिसूजा ट्रोल होने लगी।
फिल्म निर्माता विवेक रंजन ने रिया पर तंज कसते हुए कहा कि "फिर तो रिया उन्हें ट्रोल करने के लिए लाखों रूपए लेती होंगी।" दूसरी ओर भाजपा नेता पुनीत अग्रवाल ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि "इनका ट्वीट महज 500 रुपए में बिकाऊ है सिर्फ 500 रुपय में।"
एंकर और सिविल राइट एक्टिविस्ट शहजाद ने बग्गा को शुक्रिया कहते हुए कहा कि "इससे कुछ लोगों की असली कीमत का पता चल गई।"
ट्विटर यूजर नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि "अरबियन प्रिंसेस के ये दिन आ गए हैं कि 500 रुपए प्रति ट्वीट… तेजिंदर पाल बग्गा जी पैसा ज़रूर दे देना बेचारी को, नहीं तो भूखे-‘नंगों’ की आह लगेगी आपको।"
ग़ौरतलब है कि रिया ने पहली बार अपना ट्वीट डिलीट नहीं किया है इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी पर पाकिस्तान में दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था। तब भी उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा था।