Google Map का इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर कोई करता है। इसी की मदद से हम दुनिया में कही भी किसी भी लोकेशन को ढूंढ सकते है। गूगल मैप का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो महाराष्ट्र के गांव निलंगा का है जहाँ के एक बड़े खेत के लोकेशन को जब गूगल मैप के जरिए ज़ूम किया जाता है तो वहां हरे रंग में छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर नज़र आती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दे यह तस्वीर महाराष्ट्र के गांव निलंगा के एक खेत की है। खेत में हरी घास को काटकर शिवाजी महाराज के चेहरे जैसी आकृति बना दी गई है । इस ग्रास पेंटिंग को कलाकार महेश निपानिकर ने शिवाजी की जयंती के लिए बनाया था। इसे उन्होंने 2,40,000 वर्गफीट खेती की ज़मीन पर 25,00 किलोग्राम अलग अलग तरह के बीजों का इस्तेमाल करके बनाया है और घांस को काट के बनाया है।
गूगल मैप के जरिये आप इस खेत को ज़ूम करके देखेंगे तो आपको शिवाजी महाराज का चेहरा नज़र आएगा। यह रहा वो वायरल वीडियो -
गूगल मैप का यह वीडियो ट्विटर पर बहुत वायरल हो रहा है और इस फसल की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।