मोदी सरकार के ऐसे कई मंत्री है जिनके कार्य प्रसंसनीय है।वह ट्विटर द्वारा भी लोगो की मदद करते रहते है।ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो की एक ट्रेन का है । यह ट्रेन विशाखापट्टनम से नई दिल्ली जा रही थी । इस ट्रेन (22415 सुपरफास्ट एसी एपी एक्सप्रेस) में एक युवती सफर कर रही थी जिसे भोपाल से नई दिल्ली जाना था।इस ट्रेन के 3 एसी कोच में 5-6 यात्रियों ने शराब पी रखी थी और वह लोग युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे।इस घटना के होते ही युवती के भाई ने ट्विटर के माध्यम से रेल मंत्री से मदद मांगी।उसने ट्विटर में लिखा की 'सर आपकी सहायता की जरूरत है, मेरी बहन ट्रेन नंबर 22415 में सफर कर रही है। उसकी बर्थ पर 6 लोग शराब पी रहे हैं इतना ही नहीं बहन से गलत व्यवहार भी कर रहे है। इसके साथ उसने पीएनआर नंबर भी शेयर किया।युवती के भाई ने कहा की इस वक्त में रांची में हु और अपनी बहन की मदद करने में असमर्थ हूँ।कृपया आप मेरी मदद कीजिये।
ट्विटर पर खबर मिलने पर तुरंत ही एसपी जीआरपी आगरा ने जबाब देते हुए कहा की आप निश्चिंत रहें। आपकी मदद हेतु निरीक्षक जीआरपी आगरा कैंट 9454404418 को निर्देशित कर दिया गया है।'
@PiyushGoyalOffc sir need ur help my sister is travelling in train number :22415, in her berth 6 person have taken drink and misbehaving with my sister and I am ranchi feeling helpless kindly help me sir, PNR no:6226437470
— Aditya Kumar yadav (@AdityaK83257389) March 12, 2019
सूचना के लिए धन्यवाद..!!
— SP GRP AGRA (@spgrpagra) March 12, 2019
आप निश्चिन्त रहें।आपकी मदद हेतु निरीक्षक जीआरपी आगरा कैंट 9454404418 को निर्देशित कर दिया गया है।
निरीक्षक जीआरपी कैंट द्वारा सेना पुलिस की मदद से एक आर्मी जवान जो गिरफ़्तार कर लिया गया है जिसे सेना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
— SP GRP AGRA (@spgrpagra) March 12, 2019
Really very delighted with the help provided, I would like to apologise if I have tweeted anything wise in my second tweet, thankuu very much for the help and this initiative @PiyushGoyalOffc @RailwaySeva very very thankss for your help.
— Aditya Kumar yadav (@AdityaK83257389) March 12, 2019
सुचना मिलते ही आगरा कैंट रेलवे पुलिस स्टेशन पर आई जीआरपी ने कोच में जाकर उन शराबियों को गिरफ्त में ले लिया। ऐसे ही इस मामले की पूरी कार्यवाही हुई जीआरपी आगरा की ओर से ट्वीट किया गया और कहा की कि निरीक्षक जीआरपी कैंट ने सेना पुलिस की सहायता से एक आर्मी जवान को पकड़ लिया है, इस जवान को सेना पुलिस के सुपुर्द भी कर दिया गया है।