ट्विटर पर रेल मंत्री से भाई ने मांगी मदद -प्लीज-मेरी बहन को बचा लो- कुछ ही पलों में पकड़ा गया आरोपी

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
ट्विटर पर रेल मंत्री से भाई ने मांगी मदद -प्लीज-मेरी बहन को बचा लो- कुछ ही पलों में पकड़ा गया आरोपी

मोदी सरकार के ऐसे कई मंत्री है जिनके कार्य प्रसंसनीय है।वह ट्विटर द्वारा भी लोगो की मदद करते रहते है।ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो की एक ट्रेन का है । यह ट्रेन विशाखापट्टनम से नई दिल्ली जा रही थी । इस ट्रेन (22415 सुपरफास्ट एसी एपी एक्सप्रेस) में एक युवती सफर कर रही थी जिसे भोपाल से नई दिल्ली जाना था।इस ट्रेन के 3 एसी कोच में 5-6 यात्रियों ने शराब पी रखी थी और वह लोग युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे।इस घटना के होते ही युवती के भाई ने ट्विटर के माध्यम से रेल मंत्री से मदद मांगी।उसने ट्विटर में लिखा की 'सर आपकी सहायता की जरूरत है, मेरी बहन ट्रेन नंबर 22415 में सफर कर रही है। उसकी बर्थ पर 6 लोग शराब पी रहे हैं इतना ही नहीं बहन से गलत व्यवहार भी कर रहे है। इसके साथ उसने पीएनआर नंबर भी शेयर किया।युवती के भाई ने कहा की इस वक्त में रांची में हु और अपनी बहन की मदद करने में असमर्थ हूँ।कृपया आप मेरी मदद कीजिये।

ट्विटर पर खबर मिलने पर तुरंत ही एसपी जीआरपी आगरा ने जबाब देते हुए कहा की आप निश्चिंत रहें। आपकी मदद हेतु निरीक्षक जीआरपी आगरा कैंट 9454404418 को निर्देशित कर दिया गया है।'

सुचना मिलते ही आगरा कैंट रेलवे पुलिस स्टेशन पर आई जीआरपी ने कोच में जाकर उन शराबियों को गिरफ्त में ले लिया। ऐसे ही इस मामले की पूरी कार्यवाही हुई जीआरपी आगरा की ओर से ट्वीट किया गया और कहा की कि निरीक्षक जीआरपी कैंट ने सेना पुलिस की सहायता से एक आर्मी जवान को पकड़ लिया है, इस जवान को सेना पुलिस के सुपुर्द भी कर दिया गया है।

GO TOP