पुलवामा हमले का मास्टर माइंड अब्दुल रशीद गाजी को भारतीय सेना ने मार गिराया

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
पुलवामा हमले का मास्टर माइंड अब्दुल रशीद गाजी को भारतीय सेना ने मार गिराया

जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में स्थित पिंगलान इलाके में सेना के जवानों और आतंकियों के मध्य मुठभेड़ चल रही है जिसमे अभी तक की ख़बरों के अनुसार पुलवामा आतंकी हमले का मास्टर माइंड अब्दुल रशीद गाजी ढेर हो गया है। इसके अलावा भारतीय सेना को भी नुकसान पड़ा एक मेजर समेत चार भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। इस मुठभेड़ में एक जवान घायल भी बताया जा रहा है। सभी शहीद जवान 55 राष्ट्रीय राइफल्स के बताये जा रहे हैं। शहीद हुए जवानों में मेजर वीएस डोंडियाल, हवलदार श्योराम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरी सिंह शामिल हैं।

बता दें की रविवार को सेना को गुप्त सूचना मिली की पिंगलान क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकी छुपे हैं। इस सूचना के तहत सेना ने रविवार देर रात उस इलाके की घेराबंदी की पर आतंकियों द्वारा हमला शुरू कर दिया गया जिससे शुरुआत में ही सेना के जवान शहीद हो गए। हालांकि बाद में सेना ने स्थिति को सम्हाल लिया और मुठभेड़ अभी भी जारी बतायी जा रही है।

मीडिया में आ रही सूचनाओं के अनुसार जिन आतंकियों को घेर कर सेना ने कार्रवाई शुरू की, वो  जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित हैं और ये सभी आदिल अहमद डार के साथी ही हैं जिसने 14 फ़रवरी को CRPF के काफिले पर हमला कर 42 जवानों को शहीद कर दिया था। बहरहाल ग़ाज़ी रशीद जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर बताया जा रहा है जो IED एक्सपर्ट भी था। जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर अपने भतीजे के जरिए घाटी में आतंकी हरकतों को अंजाम देता था। लेकिन पिछले साल ऑपरेशन ऑलआउट के दौरान सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया था और इसके बाद से ही मसूद अजहर ने कश्मीर की जिम्मेदारी अब्दुल रशीद गाजी को दी थी।

बता दें की पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही सेना ने कश्मीर घाटी में दबिश बढ़ा दी है और जगह जगह पर छापे मार कर आतंकियों की टोह ली जा रही है। इसी दौरान ऐसी भी खबर आई है की भारत की दबिश और संभावित हमले से डर कर भारतीय सीमा से सटे पाकिस्तान के आतंकी लांच पैड्स को भी फिलहाल हटा लिया गया है।

GO TOP