बॉलीबुड में अभिनेता और अभिनेत्री के बारे में चर्चाएं चलती रहती है। किसी न किसी सेलिब्रेटी के सम्बंधो की चर्चाएं भी होती रहती है। मिडिया में रणवीर कपूर और आलिया भट्ट अफेयर जोरो शोरों पर था। लेकिन हाल ही में बॉलीवुड की यंग जोड़ी सारा अली खान और कार्तिक आर्यन चर्चा का विषय बने हुए है।
आपको बता दे की कॉफी विद करण में सारा अली खान और आर्यन आये थे। जिसमे सारा ने खुद आर्यन के साथ डेट पर जाने की इच्छा जाहिर की थी। फिर क्या था उसी दिन से दोनों के अफेयर की खबरों ने तूल ले रखा है।
हाल ही में सारा और आर्यन का एक लिपलॉक सीन भी आया है आजकल बहुत वायरल भी हुआ है। यह सीन पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार "लव आजकल" का है जिसमे सारा अली खान और कार्तिक आर्यन अभिनय कर रहे है। जानकारी दे दे की इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसी का एक रोमेंटिक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमे सारा और कार्तिक आर्यन डिस्को में रोमांटिक सीन शूट कर रहे थे।
OMG! Finally we can see Kartik and Sara together in one frame and that's also a HOT kissing scene& @TheAaryanKartik #KartikAaryan #SaraAliKhan pic.twitter.com/eWuzDTFp5T
— Kartik Aaryan fanpage (@KartikAaryanFC_) March 5, 2019
वैसे देखा जाए तो करीना कपूर ने दोनों के रिश्ते को हरी झंडी दे दी है। इसका खुलासा भी कॉफी विथ करण में ही हुआ जिसमे करीना से पूछा गया तो उन्होंने कहा की He is Massy, She is Classy! इस विषय पर सारा के पिता सेफ अली खान ने मजाक में कहा की उनकी जोड़ी परदे पर तो अच्छी बन गयी है। बता दे की वैसे तो सेफ अली खान की इच्छा है की सारा जिस लड़के के साथ डेट करे वह पैसे वाला होना चाहिए।
अब जब जोड़ी परदे के साथ साथ असल जिंदगी में है भी की नहीं यह तो वक्त ही बता सकता है। खबरे तो आती और जाती रहती है।