पुलवामा आंतकी हमले पर बॉलीवुड स्तब्ध, ट्विटर पर कई सेलेब्स ने जताया शोक

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
2 min read
पुलवामा आंतकी हमले पर बॉलीवुड स्तब्ध, ट्विटर पर कई सेलेब्स ने जताया शोक

14 फरवरी के दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बेहद खतरनाक आतंकी हमला हुआ। यह हमला दोपहर के समय हुआ जब सीआरपीएफ जवानों की बस जम्मू से श्रीनगर जा रही थी। बता दे कुल 78 बस श्रीनगर जा रही थी जिसमे 2547 जवान शामिल थे। अचानक सामने से एक कार आई, जिसमे 350 किलो भार की बारूद भरी हुई थी और इसने दो बसों में टक्कर मार दी। जिसके कारण खतरनाक विस्फोट हुआ। इस हादसे करीब 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई और कई घायल भी हुए।

इस हादसे को लेकर देश में हर कोई अपना शोक जाहिर कर रहा है और आतंकवादियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर का रहा है। वहीं बॉलीवुड सिलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा और दुख जाहिर किया है। कई सारे सिलेब्स ने ट्वीट के जरिये अपना दुःख जाहिर किया।

विक्की कौशल ने कहा- “अचनाक हुए आंतकी हमले की खबर सुन कर बहुत दुख हुआ। मैं इससे सदमे में हूँ। मेरा दिल सीआरपीएफ जवानों के लिए भर आता है। जो जवान घायल है वो जल्दी ठीक हो”।

राजकुमार राव ने लिखा- #PulawamaTerrorAttack मानवता के खिलाफ एक अपराध है। मेरी संवेदनाएं उन जवानों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गँवाई है। हमारे शहीदों को शांति मिले और अपराध के अपराधियों को न्याय मिले।

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा- नफरत किसी चीज का हल नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने शहीदों के परिवारों के लिए शक्ति की प्रार्थना की और दुआ मांगी।

आमिर खान ने लिखा-  पुलवामा में हुए आंतकी की हमले की खबर सुनकर मुझे बहुत दुःख हुआ। उन जवानों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है।

इसके अलावा भी सलमान खान, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, कारण जोहर, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा, फरहान अख्तर, रीतेश देशमुख, अजय देवगन सहित कई एक्टर्स ने इस हादसे को लेकर अपना दुःख जाहिर किया। इस हादसे के बाद जावेद अख्तर और शबाना आज़मी ने पाकिस्तान में होने वाले एक कार्यक्रम के निमंत्रण को ठुकरा दिया।

GO TOP