जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकवादी हमले में हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए। इस हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को रात 3:30 बजे पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी के ठिकानो को तबाह कर दिया। इस हमले के कारण पाकिस्तान में कई आतंकवादी मारे गए है। इस वजह से भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव और बढ़ गया है।
इस हमले के बाद पाकिस्तान वायुसेना चुप नहीं बैठी उन्होने भारत में ख़ुफ़िया तरीके से घुसकर बमबारी करने का सोचा लेकिन लेकिन वो कामयाब नहीं रहे। उसके बाद भारतीय एयरफोर्स ने मोर्चा सम्हाला और रियेक्ट किया। इस दौरान एक भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के चंगुल में फंस गए। कल पाकिस्तान ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा की हमने एक भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को अरेस्ट किया है। पूरा देश इस वक्त पायलट को सुरक्षित देश वापस लाने की प्रार्थना कर रहा है।
बता दें की बॉलीवुड सेलेब्स भी विंग कमांडर अभिनंदन को सुरक्षित देश वापस लाने की कामना कर रहे है। बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए तिरंगे का इमोजी शेयर कर लिखा ‘शीश झुकार अभिनंदन’
अनुपम खेर ने पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर शेयर करते हुए उनके लिए शायरी लिखी -
यह असीम, निज सीमा जाने,
सागर भी तो यह पहचाने
ईस मिट्टी के पुतले मानव ने कभी न मानी हार,
तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार।
मैं आईएफ के ऑफिसर को सलाम करता हूं. दुनिया के हर कोने में बैठा भारतीय आपकी बहादुरी का कायल है और आपके साथ है, जय हिंद।
करण जौहर ने अपने ट्वीट में लिखा की ‘हम सभी विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार के साथ है। हमे आपकी बहादुरी पर गर्व है।’
पूर्व ब्रह्माण्ड सुंदरी सुष्मिता सेन ने भी ट्वीट करते हुए लिखा हम विंग कमांडर अभिनंदन के सुरक्षित देश वापस लौटने की कामना करते है।
अर्जुन रामपाल ने ट्वीट करते हुए लिखा की ‘हमारे #WingCommanderAbhinandan पाकिस्तानी सेना द्वारा कब्जा कर लिया गया है। बस हम प्राथना करते है की कमांडर अभिनंदन सुरक्षित देश लौट आये।’
इसके अलावा भी तापसी पन्नू, हुमा कुरैशी, रेणुका शहाणे, दिलजीत दोसांझ, आर माधवन, विशाल ददलानी, निमरत कौर सहित कई अन्य हस्तियों ने अपने ट्विटर पर लिया और IAF पायलट की सुरक्षित वापसी की कामना की। बता दें की कल ही पाकिस्तान ने भारतीय पायलट का वीडियो भी जारी किया था। जिसमे पायलट सुरक्षित नज़र आ रहा है।