बॉलीवुड सेलेब्स ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर ट्वीट कर के जताई खुशी

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
बॉलीवुड सेलेब्स ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर ट्वीट कर के जताई खुशी

सोमवार यानी आज के दिन मोदी सरकार ने एक और बड़ा काम कर दिखाया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने का फैसला ले लिया है। इस बाबत घोषणा होने के बाद से ही पूरे देश में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। एक तरफ आम लोग मोदी सरकार की तारीफ कर है वही बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्स ने भी अनुच्छेद 370 के कश्मीर से हटने पर ख़ुशी जताई है।

परेश रावल ने ट्वीट कर लिखा- “आज वास्तव में मातृभूमि काे आज़ादी मिली है। आज भारत असल में एक शब्द हो पूरा हो पाया है।”

विवेक ओबेरॉय ने ट्वीट ने कर पीएम मोदी और अमित शाह को बधाई दी है।

कंगना रनौत ने भी ट्वीट कर इस ऐतिहासिक दिन पर पीएम मोदी और सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।

रवीना टंडन ने भी अनुच्छेद 370 हटाने की ख़ुशी जाहिर की है।

दीया मिर्जा ने भी ट्वीट कर कश्मीर में शांति के लिए प्रार्थना की है।

दंगल गर्ल ज़ायरा वसीम ने भी ट्वीट कर लिखा- "यह समय भी बीत जाएगा”

अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया पर लिखा की कश्मीर समाधान शुरू हो गया है।

विक्रांत मेस्सी ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को बधाई दी है।

रणवीर शोरे ने भी अनुच्छेद 370 हटाने की ख़ुशी जाहिर की है।

GO TOP