पाक अधिकृत कश्मीर: पीएम मोदी का ख़ास प्लान, POK की सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में भाजपा

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
पाक अधिकृत कश्मीर: पीएम मोदी का ख़ास प्लान, POK की सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में भाजपा

लोकसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रमुख बात यह है कि बीजेपी पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में भी चुनाव लड़ने की तैयारी में है।

लोकसभा चुनाव में एतिहासिक जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी हर राज्य में विधान सभा चुनाव की तैयारी के लिए कमर कस रही है। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को देखते हुए POK के लिए एक खास प्लान भी बना लिया है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी एक खास किस्म का चुनाव अभियान लॉन्‍च करने वाली है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने मन बना लिया है कि वो भारतीय चुनाव आयोग (ECI) से आग्रह करेगी कि पीओके की 24 रिजर्व सीटों में कम से कम आठ पर चुनाव कराए जाये।

जम्मू-कश्मीर में अगर विधानसभा क्षेत्र की बात की जाये तो कुल 111 विधानसभा क्षेत्र है जिनमे से सिर्फ 87 पर ही चुनाव आयोग चुनाव कराता है। कश्मीर की 24 सीटों को रिजर्व रखा जाता है ये वो 24 सीटें हैं जो पाक व चीन अधिकृत कश्मीर में मौजूद हैं। जब भी ये क्षेत्र भारत को वापस मिल जायेंगे तो ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि इन 24 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे।

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर की कुल छह सीटों में तीन सीटों पर जीत हासिल की है। बीजेपी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अलावा चीन अधिकृत हिस्से के 24 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव आयोग से कुल 24 में से आठ सीट पर ही चुनाव कराने का आग्रह करेगी।

पीओके में चुनाव को लेकर बीजेपी के प्लान के अनुसार पाक अधिकृत कश्मीर के निवासी एक तिहाई से ज्यादा लोग एलओसी के इस पार प्रवास कर चुके हैं ऐसे में अगर वहां के मतदाता इस पार आ रहे हैं तो क्यों नहीं उन्हें मतदान का मौका दिया जाए। इसके लिए बीजेपी ने जिस तरह से कश्मीरी पंडितों के लिए 'एम फॉर्म' की व्यवस्‍था की है, उसी तरह से पीओके के प्रवासी भारतीयों के लिए भी यह व्यवस्‍था सुझाई है।

GO TOP