प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने #MainBhiChowkidar कैंपेन को सोशल मीडिया पर शुरू कर कांग्रेस को अभी से उसकी स्थिति दिखा दी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हर समय मोदी को भ्रष्टाचारी नेता बताने में लगे रहते है और हर समय कुछ नये आरोप लगाते नजर आते है। कांग्रेस पार्टी कुछ समय से सिर्फ #ChowkidarChorHai चौकीदार चोर है का नारा लगाती नजर आ रही है। कांग्रेस के इस नारे पर पलटवार करते हुए मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ नाम से एक नया अभियान शुरू किया है और यह कैंपेन सोशल मीडिया पर पूरी तरह हिट साबित हुआ।
ट्विटर के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीजेपी के इस ट्रेंड ने कांग्रेस के #ChowkidarChorHai को पूरी तरह पछाड़ दिया है। शनिवार को किए एक ट्वीट में नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से कहा कि आपका चौकीदार दृढ़ता से खड़े होकर देश की सेवा कर रहा है। मोदी ने लिखा कि लेकिन मैं अकेला नहीं हूं, हर वो शख्स जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वो चौकीदार है। भारत का हर वो इंसान जो भारत के विकास के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है वो चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है- #MainBhiChowkidar
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ नारे के जवाब में भाजपा ने जो ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन शुरू किया, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित सभी भाजपा के नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया है। वर्ल्डवाइड तक प्रधानमन्त्री के इस #MainBhiChowkidar कैंपेन की धूम मची हुई है। ट्विटर के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 16 और 17 मार्च को ही ट्विटर पर #MainBhiChowkidar का इस्तेमाल लगभग 15 लाख बार हुआ है। इसके अतिरिक्त बीजेपी की ओर से #ChowkidarPhirSe को भी ट्रेंड कराया गया है।