कल शाम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने अपने ट्विटर हेंडल से खुद को स्वाइन फ्लू की बीमारी से पीड़ित होने की जानकारी दी गई है। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “ईश्वर की कृपा और आप सभी के प्रेम व शुभकामनाओं से वे जल्द ही स्वस्थ हो जायेंगे।” इस ट्वीट पर देश की तथाकथित उदारवादी मीडिया कहलाने वाले संस्थानों से सम्बंधित लोगों की ख़ुशी इस तरह बढ़ गयी कि वो खुद को इस ख़ुशी को जताने से रोक नहीं पाए और अपनी ख़ुशी को ट्विटर के माध्यम से उन्होंने जाहिर किया।
द क्विंट के सोशल मीडिया हेड स्तुति मिश्रा ने कुछ इस तरह से अपनी ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने अपने ट्वीट में अमित शाह जी का नाम तो नहीं लिया पर खुश होते हुए पूछा की ‘क्या स्वाइन फ़्लू से लोग मर भी जाते हैं’।
She is the social media head of quint. Clearly basic human decency is not criteria for hiring. pic.twitter.com/SZq7jD3HYu
— अंकित जैन (@indiantweeter) January 16, 2019
जब लोगों ने यह ट्वीट देखा और द क्विंट को टैग कर कर के इस ट्वीट के लिए लताड़ना शुरू किया। कई लोगों द्वारा इस ट्वीट के खिलाफ आवाज उठाने पर द क्विंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस पर खेद जताया और इसकी माफ़ी मांगी।
Another employee at @TheQuint wishes death to a BJP leader. Dear @Raghav_Bahl terrorist org hi banaana tha toh seedha wohi bana lete. Ambani ko paisa wapis kar do aur retire ho lo. You're proving to be the worst thing to have happened to the Indian media. https://t.co/bxc0YloamR
— Rahul Roushan (@rahulroushan) January 16, 2019
An insensitive tweet by Stuti Mishra, an employee of The Quint has been brought to our notice. The Quint strongly condemns any such statement. Due action will be taken. The entire Quint team wishes BJP President, Shri Amit Shah, a speedy recovery.
— The Quint (@TheQuint) January 16, 2019
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी नेता की बीमारी पर तथाकथित उदारवादी मीडिया ने अपनी ख़ुशी जताई हो। वर्ष 2009 में जब नरेंद्र मोदी को स्वाइन फ्लू हुआ था तब NDTV की पॉलिटिकल एडिटर सुनेत्रा चौधरी के लिए यह सब रोमांच और ख़ुशी का अनुभव था।
Narendra Modi has swine flu- i don't know why but this news is really exciting me
— sunetra choudhury (@sunetrac) October 30, 2009
वही जब कल अमित शाह को स्वाइन फ्लू होने की खबर आयी तो इस पर भी उन्होंने अपनी ख़ुशी को छुपाने की कोशिश की पर उनसे यह ख़ुशी छुपाई नहीं गयी और उन्होंने ट्वीट के माध्यम से अप्रत्यक्ष रूप से अपनी ख़ुशी जाहिर की। इस ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया पर लोग उनकी भावनाओं को समझ गए थे।
Ok I am not reacting 🤘🏾😜
— sunetra choudhury (@sunetrac) January 16, 2019
सुनेत्रा ने अपने इस ट्वीट में भले ही किसी का नाम न लिया हो पर लोगो को उनकी पुरानी हरकते याद हैं जिसमे उन्होंने तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री की बीमारी पर प्रसन्नता जताई थी। इसलिए लोगो ने उनकी भावनाओं का ध्यान रखते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
Ok I am not reacting 🤘🏾😜
— sunetra choudhury (@sunetrac) January 16, 2019
Another employee at @TheQuint wishes death to a BJP leader. Dear @Raghav_Bahl terrorist org hi banaana tha toh seedha wohi bana lete. Ambani ko paisa wapis kar do aur retire ho lo. You're proving to be the worst thing to have happened to the Indian media. https://t.co/bxc0YloamR
— Rahul Roushan (@rahulroushan) January 16, 2019