दिल्ली में बीजेपी 3 विधायकों का कर सकती है पत्ता साफ, गौतम गंभीर को दे सकती है टिकट

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
दिल्ली में बीजेपी 3 विधायकों का कर सकती है पत्ता साफ, गौतम गंभीर को दे सकती है टिकट

लोकसभा चुनाव 2019 आने वाले है जिसकी तैयारी में सभी पार्टियां लगी हुयी है। बीजेपी भी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसके लिए खबर आ रही है की बीजेपी दिल्ली में अपने 3 कैंडिडेट में परिवर्तन कर सकती है। इसका मतलब साफ है की उनके 3  उमीदवारो का पत्ता साफ हो सकता है।

बता दे की बीजेपी पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को चुनाव में खड़ा करने का मन बना रही है।  बीजेपी गंभीर को दिल्ली सीट से चुनाव लड़वाना करना चाहती है। इतना ही नहीं गंभीर के साथ साथ पूर्वी दिल्ली से केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को भी चुनावी मैदान में उतारने का विचार किया जा रहा है। अभी उस स्थान पर बीजेपी के महेश गिरी संसद है।

ऐसा बहुत कम होता है की कोई पार्टी अपने विधायकों के कार्यों की जानकारी रखे लेकिन बीजेपी पार्टी ने बीजेपी के विधायकों के बारे में फीडबैक के जरिये नजर रख रही है जिसमे जनता द्वारा उनके कार्य को लेकर पूछताछ भी हो रही है। पार्टी ने इसके लिए नमो एप की मदद ली है जिसमे मिल रहे फीडबैक के आधार पर दिल्ली के कैंडिडेट्स में फेरबदल करने की तैयारी में है। जिसमे दिल्ली सीट पर गौतम गंभीर को मैदान में उतारा जा सकता है।  बता दे की दिल्ली में इस समय बीजेपी की मीनाक्षी लेखी संसद के रूप में कार्यरत है।

अक्सर गौतम गंभीर सोशल मीडिया द्वारा आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना करते दिखते हैं। बीजेपी पूर्व दिल्ली से भी अपने कैंडिडेट को बदलने का सोच रही है। वह डॉ हर्षवर्धन को उस सीट ने चुनाव लड़ाना चाहती है। डॉ हर्षवर्धन का दिल्ली की जनता के साथ अच्छा सम्बन्ध है साथ ही वह बीजेपी के शीर्ष नेताओ में भी गिने जाते है। इसलिए बीजेपी आने वाले चुनावो में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। जिन कैंडिडेट्स को वह हटाना चाहती है उनके फीडबैक अच्छे नहीं मिल रहे है। इसके अतिरिक्त दिल्ली के और एक कैंडिडेट्स को हटाने पर विचार किया जा रहा है।

GO TOP