महिला पर अभद्र टिप्पणी करने से कोई भी नेता खुद को रोक नहीं पाता फिर चाहे वो भारत, पाकिस्तान हो या फिर विश्व के अन्य देश हो। हाल ही में पाकिस्तान में आयोजित प्रेस वार्ता में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो से शादी को लेकर पूछे गए कुछ सवालों पर उन्होंने बहुत ही मजाकिया ठंग से जवाब दिया। जवाब सुनकर पाकिस्तानी मीडिया ने हंसकर खूब ठहाके लगाए परन्तु वास्तव में ये जवाब अत्यंत बेहूदा किस्म के जवाब थे।
बता दें की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) से पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री मरहूम बेनजीर भुट्टो के पुत्र बिलावल भुट्टो ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर अपने द्वारा किये कार्यो को बखान किया। इसी दौरान बीच में जब एक पत्रकार ने उनसे शादी के विषय में प्रश्न पूछा की “आपको शादी के लिए कितने प्रपोज़ल आ चुके हो” तो यह प्रश्न सुनकर बिलावल थोड़ा सा बेचैन से हो गए और थोड़ा संभल कर जवाब दिया कि “मेरे पास बहुत से ऑफर हैं लेकिन जो भी लड़की मुझसे शादी करेगी उसे मेरी दोनों बहनों को समझाना होगा जो कि बेहद मुश्किल काम होगा”।
इस प्रश्न का उत्तर तो उन्होंने अच्छे से दे दिया पर आगे के प्रश्नों के जवाब में वे बहुत निचले दर्जे पर चले गए।
पत्रकार ने शादी को ले कर अपने दूसरे प्रश्न में उनसे पूछा की आप शादी कब कर रहे हो? इस प्रश्न के जवाब में भुट्टो ने ऐसा कुछ कहा की जिसे सुनकर आपको हंसी भी आएगी और आप हैरान भी हो जाएंगे। भुट्टो ने कहा “हम इस मामले में विस्तार से रणनीति बनाकर बैठके कर रहे हैं हम शादी के सही वक्त की प्लानिंग भी कर रहे हैं, हम सोच रहे है कि शादी चुनाव से पहले करे या बाद में, हम ये भी चर्चा कर रहे हे कि मुझे शादी एक लड़की से करनी चाहिए या चार लड़कियों से…. या फिर हर सूबे से एक एक लड़की हम इस पर जांच कर रहे है कि इसका चुनाव के नतीजे पर क्या असर पड़ेगा जैसे ही रिपोर्ट पूरी होगी में इसे आपके सामने पेश करूँगा।”
भले ही पाकिस्तान की जनता और पाकिस्तानी मीडिया ने इस जवाब पर तालियां बजाई हो पर विश्व में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रगतिशील, युवा नेता की छवि पर इससे ज़रूर बुरा असर पड़ा है। उनके हर प्रान्त से एक एक लड़की से शादी करने की बात से यह प्रतीत होता है कि वे शादी के लिए लड़की नहीं बल्कि कोई वस्तु ढूंढ रहे हो। उन्होंने अपनी बातों से यह संदेश भी दिया हैं कि पत्नी का उपयोग राजनैतिक लाभ के लिए भी किया जा सकता है। इससे उनकी मानसिकता का पता चलता है।