नवी चीफ का बड़ा बयान - समुद्री रास्ते से हमला कर सकता है पाकिस्तान।

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
नवी चीफ का बड़ा बयान - समुद्री रास्ते से हमला कर सकता है पाकिस्तान।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ था। इस हमले के बाद जवाबी कार्यवाही में भारत की वायुसेना ने 26 फ़रवरी को सुबह पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के आतंकी ठिकानो को तबाह कर दिया है। हवाई हमले के बाद पाकिस्तान ने भी भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की पर उसे भारतीय वायुसेना ने नाकाम कर दिया था और उसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान में जंग छिड़ी हुई है। हमले के बाद से पाकिस्तान भारत से लगातार बदला लेने की फिराक में बैठा है। जिसके लिए वो कभी बॉर्डर पर फायरिंग करवा रहा है या फिर ड्रोन के जरिये भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा है।

इस बिच हाल ही हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में नौसेना के चीफ ने एक बड़ा बयान दिया है। नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने आगाह किया कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान समुद्र के रास्‍ते भी आतंकी हमले करने की फिराक में है। सुनील लांबा ने कहा हमें सूत्रों के द्वारा खबर मिली है कि आतंवादियों को समुद्र के रास्‍ते से भारत में हमला करने को कहा गया है।इसके लिए आतंकियों को खास ट्रेनिंग दी जा रही है।

उन्होंने कहा की आतंकियों को अलग-अलग तरीकों से प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिसमें समुद्र के रास्ते से भी हमला करना शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत को अस्थिर रखने के लिए साजिश रची जा रही है। भारत काफी समय से आतंकवाद का सामना करते आ रहा है, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हाल में ही कई देशों में आतंकी गतिविधियां हुई हैं। आज जिस तरह से आतंकवाद ने वैश्विक रूप ले लिया है, उससे खतरा और बढ़ गया है।

GO TOP