बेंजामिन नेतन्याहू पर आतंकियों ने चलाया मिसाइल, डिफेंस इंटरसेप्टर ने मिसाइल मार गिराया

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
बेंजामिन नेतन्याहू पर आतंकियों ने चलाया मिसाइल, डिफेंस इंटरसेप्टर ने मिसाइल मार गिराया

इजरायल एक ऐसा देश है जिसके चारो तरफ इस्लामिक देश हैं और उनपर हमेशा आतंकी हमले और युद्ध का ख़तरा बना रहता है। एक ऐसा ही आतंकी हमला इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को निशाना बनाते हुए बुधवार को किया गया जिसमे वे बाल बाल बच गए हैं।

दरअसल बुधवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एश्केलन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान ऐसी सूचना मिली कि गाजा पट्टी की ओर से एक मिसाइल छोड़ी गई है जो इस जनसभा के क्षेत्र में तबाही मचा सकती है। इस सूचना के मिलते ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। उन्हें पास के ही बंकर में पहुँचाया गया।

ख़बरों के अनुसार बेंजामिन नेतन्याहू एश्केलन शहर आयोजित इस चुनावी सभा को संबोधित करने जैसे ही पहुंचे तो पहुँचने के कुछ ही देर बाद वहां ओर सायरन की आवाज़ गूंजने लगी। यह सायरल दरअसल मिसाइल के आने का अलार्म था। इस सायरन के बजते ही तत्काल सुरक्षाबलों ने वहां से बेंजामिन नेतन्याहू को बाहर निकाला और शेल्टर में ले कर गए, ताकि उन्हें सुरक्षित किया जा सके।

मीडिया संस्थान रॉयटर्स कि खबर के अनुसार गाजा पट्टी की तरफ से दागी गई मिसाइल का निशाना इजरायल का एश्केलन शहर था जो पड़ोसी देश फिलीस्तीन से महज 12 किमी. की दूरी पर स्थित है। बताया जा रहा है हालांकि इस मिसाइल को इजरायल ने अपने आयरन डोम एयर डिफेंस इंटरसेप्टर कि मदद से गिरने से पहले ही आसमान में मार गिराया।

इस हमले को लेकर गाजा की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है की आखिर यह मिसाइल हमला उनकी ओर से था या नहीं। गौरतलब है कि फिलहाल गाजा पर  हमास इस्लामिस्ट आतंकी संगठन का कब्ज़ा है और यह संगठन इजरायल के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए है।

GO TOP