मध्यप्रदेश में पिछले 17 वर्षों से बाणेश्वरी कावड़ यात्रा संघ इंदौर की तरफ से प्रतिवर्ष कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी बाणेश्वरी कावड़ यात्रा संघ इंदौर ने बड़ी भव्यता के साथ कावड़ यात्रा का आयोजन किया है। यह कावड़ यात्रा महेश्वर से प्रारम्भ होकर उज्जैन तक जायेगी। सभी कावड़िये महेश्वर के तट पर से माँ नर्मदा का जल कावड़ में भरकर उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पर बाबा महाकाल को अर्पित करेंगे और अपनी यात्रा समाप्त करेंगे।
इस कावड़ यात्रा के आयोजक भाजपा नेता गोलू शुक्ला ने प्रेसवार्ता कर बताया कि "बाणेश्वरी कावड़ यात्रा संघ द्वारा" आयोजित कावड़ यात्रा 22 जुलाई को महेश्वर से प्रारम्भ होगी और 29 जुलाई को बाबा महाकालेश्वर का जलाभिषेक करके समाप्त होगी। यह यात्रा गुजरी, मानपुर, महू इंदौर, सांवेर पंथपिपलियाई होती हुई उज्जैन पहुँचेगी। इस यात्रा में जल संरक्षण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं जैसे मुद्दे के बारे लोगों को जानकारी देने के लिए झांकी भी बनाई गई है। पत्रक के माध्यम से लोगों को इन विषयों पर जागरूक करने का बीड़ा इस कावड़ यात्रा संघ ने उठाया है। यात्रा में अष्ट धातु से निर्मित 21 फीट के हनुमान जी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
21 जुलाई को इंदौर के मरीमाता चौराहे से सभी कावड़िये भगवान श्री गणेश जी का पूजन, कन्याओं का पाद पूजन एवं वृक्षारोपण करके महेश्वर के लिए रवाना हुए। इसके बाद 22 जुलाई को यात्रा के आयोजक गोलू शुक्ला ने माँ नर्मदा को 1100 मीटर लम्बी चुनरी चढाई और माँ नर्मदा का दुग्धाभिषेक किया उसके बाद कन्याओं का पाद पूजन करके कावड़ यात्रा का प्रारम्भ किया गया। यात्रा के प्रथम दिन संत टाटंबरी सरकार, दयालु गुरु, संत हनुमानदास महाराज ओंकारेश्वर व संत बालकदास महाराज ने माँ नर्मदा का पूजन करवाया।
ग़ौरतलब है की भाजपा नेता गोलू शुक्ला कावड़ यात्रा के साथ साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन बढ़ चढ़ कर करते हैं। इन आयोजनों की वजह से गोलू शुक्ला पूरे क्षेत्र बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हैं।