वेलेंटाइन डे को लेकर बजरंग दल ने कसी कमर, प्रेमी जोड़ों की करेगी वीडियोग्राफी

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
वेलेंटाइन डे को लेकर बजरंग दल ने कसी कमर, प्रेमी जोड़ों की करेगी वीडियोग्राफी

दुनियाभर में फरवरी को प्यार का महीना माना जाता है। 14 फरवरी को हर जगह वेलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। ‘वेलेंटाइन डे’ ऐसा दिन होता है, जिस दिन प्रेमी और प्रेमिका के बीच पल रहे प्यार को और नजदीकियां मिल जाती हैं। इस दिन प्रेमी अपने प्यार का इज़हार करते है। वेलेंटाइन डे विभिन्न देशों में अलग अलग तरीको से मनाया जाता है। भारत में भी पिछले एक डेढ़ दशक में वेलेंटाइन डे मनाने के चलन बढ़ा है। हालांकि इसके रंग में भंग डालने के लिए भी कई संगठन तैयार खड़े रहते हैं, जो इसके सख्त खिलाफ है और इनमें से एक संगठन है बजरंग दल।

बजरंग दल एक हिंदूवादी संगठन है जो वेलेंटाइन डे के खिलाफ देश भर में रैली निकालते है। ऐसे हर शहर में संगठन बने हुए है जो 14 फरवरी के दिन रैली निकालते है। हर बार बजरंग दल अपने कारनामों की वजह से सुर्ख़ियों में रहती है। हाल ही में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बजरंग दल ने एलान किया की वेलेंटाइन डे बनाने वालो का वीडियो बनाया जा सकता है। बजरंग दल ने कहा की हमने 250 कार्यकर्ताओं को तैयार किया जो शहर के अलग अलग क्षेत्र में रहेंगे। यदि कोई भी कपल अश्लील हरकत करता पकड़ा गया तो उसका वीडियो बनाएँगे।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बजरंग दल के नेता विकास वर्मा ने कहा की, हमने 250 कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है जो पार्क्स, मॉल, गार्डन में रहेंगे। यदि उन्हें कोई भी कपल अश्लील हरकत करते नज़र आएंगे तो वे उनका वीडियो बना कर पुलिस को सौप देंगे। इसके अलावा, लड़कियों का पीछा करने और छेड़खानी करने वालों को कुछ नहीं करेंगे बस उनका वीडियो बनाकर भी पुलिस को देंगे ताकि उन पर कर्रवाई हो।

इस योजना को लेकर बजरंग दल के नेता ने पुलिस से बात की। इस पर पुलिस ने उन्हें इस तरह का कुछ भी काम करने के लिए मना कर दिया। पुलिस ने बजरंग दल को कपल को तंग करने के लिए मना किया और कहा की हम वेलेंटाइन डे पर पुलिस की टीम बनाकर गार्डन और मॉल में तैनात करेंगे। जो भी संगठन या शख्स प्रेमी जोड़ों को तंग करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

GO TOP