AMU के महिला वार्ड में ज़बरदस्ती घुसे थे आजम खान, यूनिवर्सिटी से निकाला गया था - कल्‍बे जव्‍वाद

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
AMU के महिला वार्ड में ज़बरदस्ती घुसे थे आजम खान, यूनिवर्सिटी से निकाला गया था - कल्‍बे जव्‍वाद

समाजवादी पार्टी से रामपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद आजम खान महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए प्रसिद्ध है। वे हमेशा महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके विवादों में घिरे रहते है। और यह सब आज कल की बात नहीं है वे शुरू से ही ऐसे है उन्हें महिलाओं का सम्मान करना कभी नहीं आया जिसके कारण उन्हें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से निष्काषित भी किया गया था।

दरअसल शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने आजम खान को लेकर एक खुलासा किया है। मौलाना कल्बे जव्वाद ने बताया कि जब आजम खान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एलएलएम की पढाई कर रहे थे तब वे यूनिवर्सिटी छात्र संघ के सचिव भी थे। आजम खान यूनिवर्सिटी में ज़बरदस्ती महिला वार्ड में घुसने की कोशिश कर रहे तो वहां उनका विरोध किया गया था।

इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी ने आजम खान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए जांच समिति बनाई थी। जांच समिति ने आजम खान को दोषी पाया और उन्हें 6 अक्टूबर 1975 को यूनिवर्सिटी से निष्काषित किया गया था। इसी साल वे किसी और मामले में जेल भी गए थे।

ग़ौरतलब है कि आजम खान ने लोकसभा में अध्यक्षता कर रही भाजपा सांसद रमा देवी पर भी भरी संसद में अभद्र टिप्पणी की थी जिसके कारण आजम खान का चौतरफा विरोध हुआ था। इस विरोध से परेशान होकर आजम खान ने संसद में सबके सामने रमा देवी से माफ़ी मांगी थी। इस घटना से पहले लोकसभा चुनाव के समय भी आजम खान ने भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा पर भी अभद्र टिप्पणी की थी।

GO TOP