अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) एक बार फिर विवाद के कारण सुर्ख़ियों में है। मीडिया में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मुस्लिम फ्रंट को लेकर बैठक की जा रही थी। इसी बैठक में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और यूनिवर्सिटी के कैंपस में जमकर मारपीट की गई।
इस मारपीट में रिपब्लिक चैनल के महिला पत्रकार से साथ भी मारपीट की गई और उनके कैमरा को तोड़ दिया गया। इसके अलावा कुछ छात्रों के साथ भी मारपीट की गई। जिसके कारण में यूनिवर्सिटी में चार पांच घंटो तक लड़ाई का माहौल बना रहा। इसके बाद मौके पर सुरक्षा बल को तैनात किया गया। जानकारी के मुताबिक, करीब एक दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई, इस दौरान फ़ायरिंग भी हुई। इस लड़ाई में कई छात्र घायल हो गए उन्हें फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रिपब्लिक चैनल के पत्रकार ने छात्रों पर आरोप लगाते हुए कहा की रिपोर्टिंग के दौरान उनसे बदसूलकी की गई और उनके कैमरे भी तोड़ दिए गए । हम जिस स्टोरी की रिपोर्ट कर रहे थे उनका एएमयू से कोई लेना देना नहीं था। इस पर यूनिवर्सिटी के डीएम सिंह ने कहा की यह यूनिवर्सिटी के अंदर का मामला है। इस हिंसा की जाँच की जा रही है और इसके दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा।
छात्रों द्वारा भी रिपोर्टर पर आरोप लगाते हुए कहा गया की उन्हें कैंपस में रिपोर्टिंग करने की इजाजत नहीं थी। छात्रों ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिया कहा। ऐसा पहली बार पहली नहीं हुआ इसके पहले भी एएमयू में कई बार लड़ाई हो चुकी है।
इस मामले में द वायर वेबसाइट के चीफ ऑफ़ ब्यूरो रघु करन्द ने ट्वीट कर के बताया की “यूनिवर्सिटी के लड़कों के अनुसार रिपब्लिक टीवी के पत्रकार युनिवर्सिटी कैम्पस में खड़े हो कर कह रहे थे की वे आतंकियों के युनिवर्सिटी में खड़े हैं। जिसके बाद वहां के लड़के उग्र हो गए।”
Students at Aligarh Muslim University are saying that a team from @Republic TV just visited campus, and reportedly physically & verbally harassed students – saying "We're standing in a university of terrorists" – to provoke an on-camera reaction.
— Raghu Karnad (@rkarnad) February 12, 2019
इस ट्वीट पर रिप्लाय करते हुए रिपब्लिक टीवी की पत्रकार जो यूनिवर्सिटी में उपस्थित थीं ने कहा की ये सब झूठ है और उन्होंने खुद वो सबकुछ अपनी आँखों से देखा था।
This is ABSOLUTE LIES! I’m appalled at how this has been created out of thin air. I was MYSELF standing and reporting on a story that had NOTHING to do with AMU when the students began to heckle and threaten us. We weren’t even speaking to any student in the vicinity! https://t.co/jHuupm9nNK
— Nalini 🌼 (@nalinisharma_) February 12, 2019