Twitter पर अनुष्का मिली अपनी जुड़वा हमशक्ल से बोली अभी 5 और हमशक्लों से मिलना है बाकी

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
Twitter पर अनुष्का मिली अपनी जुड़वा हमशक्ल से बोली अभी 5 और हमशक्लों से मिलना है बाकी

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा व उनकी तरह दिखने वाली अमेरिकन सिंगर जूलिया माइकल्स चर्चा का विषय बनी हुई। सोशल मीडिया पर अनुष्का के फैंस दोनों की तुलना करने में लगे हुए हैं। अगर हम दोनों की तस्वीर को एक साथ रख कर देखे तो उन में ओरिजनल अनुष्का का पता लगाना थोड़ा मुश्किल होगा। हमने इसी विषय पर लिखे हमारे पिछले लेख “अनुष्का शर्मा की अमेरिकी हमशक्ल की तस्वीर देख कर चौंक जायेंगे आप” में जूलिया माइकल्स के बारे में बताया था।

जब अनुष्का शर्मा ने जूलिया और उनके फैंस के ट्वीट को देखा तो वह इस पर प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पायी, और उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जूलिया माइकल्स के ट्वीट को कोट करते हुए प्रक्रिया दी जिसमे उन्होंने कहा “OMG आप बिलकुल मेरे जैसे हो मुझे मेरी बाकी 5 और हमशक्ल की तलाश हैं।”

इससे पहले अमेरिकी सिंगर जूलिया माइकल्स ने अपनी और अनुष्का की तस्वीर को ट्वीट करते हुए अनुष्का को टैग कर लिखा था की “स्पष्ट रूप से हम दोनों जुडवा हैं”

GO TOP