MP में कांग्रेस के आते ही फैली अराजकता, “वर्ग विशेष” के लोगो ने स्कूली बच्चों पर किया हमला

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
MP में कांग्रेस के आते ही फैली अराजकता, “वर्ग विशेष” के लोगो ने स्कूली बच्चों पर किया हमला

अभी कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं जिसके परिणाम स्वरूप कुछ राज्यों में सत्ता परिवर्तन हो गया। मध्यप्रदेश में भी सत्ता परिवर्तन हुआ और यहाँ कांग्रेस की कमलनाथ सरकार सत्ता में आ गई।

विधानसभा चुनाव के समय मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का “वर्ग विशेष” के लोगो के साथ गुप्त मंत्रणा करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वे यह कहते नजर आ रहे हैं कि “अभी आप हमारा साथ दे दो बाकी इनको हम बाद में देख लेंगे।

आज चुनाव परिणामों के आने के एक महीने के अंदर अंदर कमलनाथ के उस बयान की सत्यतता सामने आने लगी है और मध्यप्रदेश में अब कमलनाथ जी सबको देखने लगे हैं।ऐसा हम सिलिये कह रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में कई भाजपा और संघ के कार्यकर्ता की हत्या हो चुकी हैं और अब गणतंत्र दिवस के दिन स्कूल में बच्चों पर वर्ग विशेष द्वारा हथियार से हमला किया गया है।

26 जनवरी 2019 को राजगढ़ के खुजनेर स्थित एक स्कूल में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रारम्भ किया गया था। कुछ ही देर में “कुछ वर्ग विशेष” के लोग वहाँ पहुँचकर देश विरोधी नारे लगाने लगे जिससे वहाँ मौजूद बच्चे डर गए और भगदड़ मच गयी। इसके बाद उन लोगो ने उस स्थान पर तोड़ फोड़ शुरू कर दी एवं डांस कर रहे बच्चों पर हमला कर दिया। हमले में कई बच्चों को चोट भी आयी हैं।

पुलिस ने इस मामले में करीब 16 लोगो पर मुकदमा दायर किया हैं। इस घटना में करीब 12 से 15 लोगो के घायल होने की आशंका हैं।

GO TOP