मोदी विरोध में नायडू ने पार की हदें, लिखवाया ‘चाय के जूठे कप देने वाले हाथों में देश दे दिया’

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
मोदी विरोध में नायडू ने पार की हदें, लिखवाया ‘चाय के जूठे कप देने वाले हाथों में देश दे दिया’

राजनीति में आजकल हर पार्टी और नेता अपना निचला स्तर दिखाने में मानो एकदूसरे से प्रतिद्वंदिता कर रहे हैं। इसी प्रतिद्वंदिता में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू की पार्टी ने बेहद निचला स्तर प्राप्त कर लिया है। नायडू की अगुवाई में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बेहद अपमानजनक पोस्टर लगाया है जिसके बाद भारी विवाद खड़ा हो गया है।

बता दें की राजधानी दिल्ली में स्थित आंध्र प्रदेश भवन में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए चंद्रबाबू नायडू एक दिवसीय धरने पर उपवास कर रहे हैं।

उनके इस धरने और उपवास के कार्यक्रम के दौरान, उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगा कर मोदी सरकार का विरोध किया है। इनमें से एक पोस्टर में लिखा था कि "जिसके हाथ में चाय का प्याला देना चाहिए, उसके हाथ में जनता ने देश दे दिया।"

इस पोस्टर में लिखे शब्दों से आप साफ़ साफ़ समझ सकते हैं की यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो बचपन में चाय बेचने का काम कर चुके हैं की गरीबी का मजाक उड़ाया गया है। इससे पहले पिछले लोकसभा चुनावों के वक़्त कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भी इसी प्रकार मोदी के चाय बेचने पर कटाक्ष किया था जिसके बाद कांग्रेस को अपने इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

बहरहाल इन पोस्टरों के मीडिया में आने के बाद टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की, “हम इसका समर्थन नहीं करते हैं। यह सही नहीं है और यह नहीं किया जाना चाहिए। इसे हमारी पार्टी के लोगों ने नहीं डाला होगा।”

GO TOP