पाकिस्तानी हमले का जवाब देते हुए भारतीय पायलट लापता, पाकिस्तान ने कहाँ हमारी हिरासत में है

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
पाकिस्तानी हमले का जवाब देते हुए भारतीय पायलट लापता, पाकिस्तान ने कहाँ हमारी हिरासत में है

आज दिन में पाकिस्तान की तरफ से F-16 जेट को भारतीय सीमा में भेजा गया था जिसका जवाब भारत द्वारा दिया गया है। भारतीय वायुसेना द्वारा मिग 21 बाइसन के द्वारा पाकिस्तान के F-16 जेट को मार गिराया पर इसमें हमारा एक मिग 21 बाइसन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है साथ ही मिग 21 बाइसन के एक पॉयलट भी लापता है।

इस पूरे वाकये पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता की जिसमे उन्होंने बताया कि आज पाकिस्तान ने भारतीय सीमा पर अपने हवाई जेट द्वारा घुसपैठ करने की कोशिश की जिसका हमारी भारतीय वायुसेना ने बेहद ही बहादुरी से जवाब दिया है। हमारे मिग 21 बाइसन ने पाकिस्तान के एक F-16 जेट को मार गिराया है साथ ही हमारे मिग 21 बाइसन भी इस मिशन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस पुरे मिशन में मिग 21 बाइसन का एक पायलट भी लापता है।

पायलट के लापता होने की खबर और भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों, ख़ुफ़िया एजेंसी के अधिकारियों व विदेश सचिव के साथ बैठक ले रहे है।

तनाव के चलते भारत ने कुछ समय के लिए भारत के आठ हवाई अड्डों को बंद कर दिया था जिसे देख कर पाकिस्तान ने भी अपने इस्लामाबाद और लाहौर हवाई अड्डे से उड़ानें रोक दी है। हालांकि कुछ घंटो बाद भारत ने हवाई सेवा फिर से प्रारम्भ कर दी है।

GO TOP