हाल ही में पुणे की एक सिरफिरी लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमे लड़की पुलिस वाले पर चिल्ला रही थी और गाली गलौज कर के हंगामा करते नज़र आ रही थी। अब इसी लड़की का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुणे की इस लड़की के दूसरे वायरल वीडियो में भी वो पहले वीडियो की ही तरह उटपटांग हरकते करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में लड़की किसी खुली सड़क पर अपने कार के सामने कुछ लोगों के साथ बकझक करते हुए नजर आ रही है। इस दौरान लड़की एक बार फिर पुलिस और आर्मी को अपशब्द कहती हुई नजर आती है।
ये भी पढ़े : Viral Video: पुणे की सिरफिरी लड़की पुलिस वालों से उलझी और उतारने लगी अपने कपड़े
पुलिस और आर्मी को अपशब्द कहते हुए वो अपना वीडियो खुद भी अपने मोबाइल में भी बनाती है। इसके साथ ही वहां मौजूद लोग जो उसे ऐसा करने से रोक रहे थे, ने भी इस दौरान का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Another video of the same woman who smashed 3 cars in a drunken state and then threatened cops by taking off her clothes. Here she's abusing army and misbehaving possibly after her own mistake again. She really needs to be put behind bars. What a sick lady. pic.twitter.com/f41EbpQ2Vm
— Deepika Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) August 24, 2019
सोशल मीडिया पर लोग इसकी वीडियो देख कर इसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। गौरतलब है की कुछ दिनों पहले इसी सिरफिरी लड़की ने अपनी कार से कई गाड़ियों को ठोकर मारकर नुक्सान पहुंचाया था। इसके बाद जब इस बाबत पूछताछ करने के लिए पुलिस लड़की के पास पहुंची तो उसने पुलिस के साथ गाली गलौज किया।