जिंदगी इंसान को किस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दे यह कोई नहीं जानता। कुछ ऐसा ही हुआ एक मुस्लिम महिला के साथ, उसकी जिंदगी ने ऐसी करवट ली जिसके बारे में उसने खुद सपने में नहीं सोचा होगा।
चलिए आपको बताते है की इस महिला के साथ क्या हुआ था? एक मुस्लिम महिला है गुलाब बानो, जो की ककराला के मुहल्ला पानी की टंकी निवासी है। गुलाब बानो को शादी के कुछ समय बाद उसके पति ने उसे तलाक दे दिया। 30 सितंबर 2018 को गुलाब बानो का तलाक हुआ। तलाक होने के बाद किसी ने भी गुलाब बानो को सहारा नहीं दिया और न ही किसी प्रकार की कोई मदद की उसके ही समाज में उसे बुरी नजर से देखा जाने लगा जैसे की उसने कोई गुनाह किया हो।
कुछ समय बीतने के बाद दिल्ली में गुलाब बानो की मुलाकात मुकेश से हुयी। उसने अपनी आपबीती को मुकेश को सुनाया। मुकेश और उसके परिवारवालों ने उसे सहारा दिया। धीरे धीरे वह मंदिर जाने के दौरान पूजा पाठ करने लगी और उसकी आस्था पूजा पाठ में जागृत हो गयी।
तीन महीनो में ही वह मुकेश से इतना घुलमिल गयी की दोनों ने शादी करने का निश्चय कर लिया। दोनों ने सात जन्मो तक साथ देने की कस्मे भी खायी। इतना ही नहीं गुलाब बानो की पूजापाठ में आस्था बढ़ने के बाद उसने ख़ुशी ख़ुशी हिन्दू धर्म भी अपना लिया। इसके लिए उस पर किसी भी प्रकार का कोई दबाब नहीं बनाया गया। वह अपने इस हिन्दू धर्म के प्रति बहुत खुश है क्यूंकि जो प्यार और सम्मान उसे यहाँ मिला वह उसे अपने धर्म में नहीं मिल सका।
बता दे की अखिल भारत हिन्दू महासभा ने भी इस मामले में अपना विशेष योगदान दिया है उन दोनों की शादी सोमवार को शहर के ही नई सराय स्थित राधा माधव मंदिर में करवा दी। साथ ही खुश रहने का आशीर्वाद भी दिया और सुरक्षा भी आश्वासन दिया।