पुलवामा अटैक और एयर स्ट्राइक के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच अभी लड़ाई शांत नहीं नहीं हुई है। यह तनाव बढ़ता जा रहा है क्योकि पाकिस्तान की और से रोज युद्ध विराम का उलंघन किया जा रहा है तो दूसरी और रोज जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं। इस मुठभेड़ में कभी आतंकवादी तो कभी जवानो के शहीद होने की खबरे आ रही है। इसी के बीच हाल ही में जम्मू से एक बस धमाके की खबर आयी है।
बताया जा रहा है दोपहर 12 बजे जम्मू कश्मीर में बस स्टैंड पर एक धमाका हुआ है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने बताया की हमलावर ने बस स्टैंड पर जंहा ज्यादा भीड़ थी वंहा ग्रेनेड बम फेक दिया और वंहा से फरार हो गया। इस ग्रेनेड धमाके में करीब 27 लोगो के घायल होने की खबर सामने आयी है। सभी घायलों को पास वाले अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के कारण वंहा खड़ी बसों को भी नुकसान हुआ है। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने पुरे इलाके को घेर लिया है। जम्मू पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक में धमाके में चाइनीज ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया था। बताया जा रहा हमलावरों की पहले से इस इलाके पर नज़र थी। क्योंकि यह बस स्टैंड और यंहा ज्यादतर लोगो की भीड़ लगी हुई रहती है। बता दे पिछले साल 29 दिसंबर को आतंकियों ने बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेका था। लेकिन उस समय कुछ नुकसान नहीं हुआ था।