ट्रेलर रिव्यू: ‘पिंक’ में दमदार अभिनय के बाद अब ‘बदला’ लेंगे अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
ट्रेलर रिव्यू: ‘पिंक’ में दमदार अभिनय के बाद अब ‘बदला’ लेंगे अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू

अपनी पिछली फिल्म ‘पिंक’ से तारीफें बटोरने के बाद अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी एक बार फिर आपके सामने फिल्म ‘बदला’ ले कर आ रही है। इन दोनों एक्टर्स की साथ में यह दूसरी मूवी है। जिस तरह पिंक मूवी एक पुलिस केस की कहानी पर बनी थी ठीक वैसे ही इसमें भी यह दोनों एक केस को सुलझाते नज़र आ रहे है। यह कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। आज रिलीज हुए इसके ट्रेलर में ज़बरदस्त सस्पेंस नज़र आ रहा है।

फिल्म का ट्रेलर दो मिनट 21 सेकेंड है और पूरा ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिल से भरा हुआ है। बता दे इस फिल्म की कहानी एक मर्डर केस पर बुनी गई है। फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है की अमिताभ इसमें भी एक वकील के किरदार में नज़र आ रहे है हुए वे हमेशा की तरह दमदार लग रहे हैं। इसके साथ साथ अमिताभ फिल्म में इन्वेस्टीगेशन भी करते नज़र आ रहे है। फिल्म में तापसी का चरित्र शादी शुदा है लेकिन उनका एक अर्जुन नाम का बॉयफ्रेंड भी है जिसके मर्डर का इल्जाम तापसी पर आ जाता है। खुद को निर्दोष साबित  करने के लिए तापसी वकील यानि अमिताभ बच्चन का सहारा लेती है और अमिताभ केस सुलझाने के लिए तापसी से तरह तरह के सवाल करते है। अब यह तो फिल्म देख कर पता चलेगा की अर्जुन का मर्डर किसने किया और क्यों किया?

फिल्म में अमिताभ के दमदार डायलॉग्स सुनाई दे रहे है और तापसी की एक्टिंग भी काफी अच्छी नज़र आ रही है। इसके अलावा फिल्म में अमृता सिंह भी नज़र आ रही है। इस फिल्म को सुजोय घोष ने डायरेक्ट किया है। बता दे सुजॉय ने ही 2012 में आई फिल्म ‘कहानी‘ को डायरेक्ट किया था जो एक जबरदस्त सस्पेंस मूवी थी।शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी र‍ेड च‍िली एंटरटेनमेंट ने ‘बदला’ फिल्म का प्रोडक्शन किया है।

यह फिल्म स्पेनिश फिल्म ‘द इनविजिबल गेस्ट’ की एक हिंदी रीमेक है। यह फिल्म महिला दिवस यानि 8 मार्च 2019 को रिलीज़ होने जा रही है। ‘पिंक’ के बाद महिलाओं से जुड़ी दूसरी बदले की कहानी लेकर तापसी और अमिताभ बच्चन आ रहे है। उम्मीद है यह फिल्म भी कोई न कोई संदेश ज़रूर देगी।

GO TOP