कल यानी 13 फरवरी को सोलहवीं लोकसभा के अंतिम बजट सत्र के अंतिम दिन संसद भवन में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव ने एक ऐसा बयान दिया जिससे सभी पार्टी के नेताओं के चेहरे के हाव-भाव ही बदल गये। बीजेपी पर हमेशा निशाना साधने वाले मुलायम सिंह यादव ने पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा की वो चाहते है मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बने। उनके शब्दों में कहें तो उन्होंने कहा "मैं चाहता हूँ कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। मोदी ने कई जायज़ काम किये हैं कोई उनपर टिप्पणी नहीं कर सकता है।"
मुलायम सिंह का यह बयान बहुत ही दिलचस्प रहा क्योंकि जहाँ एक तरफ सपा और बसपा मिलकर उत्तर प्रदेश में भाजपा का चुनावी रथ रोकने की फिराक में हैं तो वहीं दूसरी तरफ मुलायम कह रहे हैं कि वो मोदी को एक बार फिर पीएम की कुर्सी पर देखना चाहते है। मुलायम ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को उनके कामकाज के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि नरेंद्र मोदी ने सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है। अपने संबोधन में मुलायम सिंह यादव ने कहा, "मेरी कामना है कि जितने माननीय सदस्य हैं, दोबारा फिर जीत जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर मुलायम सिंह यादव का अभिवादन किया।
पढ़ें: संसद में मोदी की तारीफ करते हुए मुलायम सिंह ने कहा की “मोदी जी आप फिर बने पीएम”
अब मुलायम के इस बयान के पीछे की मंशा क्या है इस का खुलासा करते हुए उनकी ही पार्टी के पुराने साथी और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने खुलासा किया है कि नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के पीछे समाजवादी पार्टी के संरक्षक क्या चाहते है उन्होंने कहा की यह बयान भ्रम पैदा करने के लिए है। ये बयान अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए दिया गया है। उत्तर प्रदेश अवैध खनन के सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला समेत अन्य पर शिकंजा कसता जा रहा है। मुलायम सिंह चाहते हैं कि मोदी जी इस मामले में शांत रहें।
बहरहाल मुलायम ने ये बयान चाहे जिस मंशा से दिए हो पर इन बयानों को मीडिया में खूब तरजीह मिली है। भाजपा के नेताओं ने भी मुलायम के इस बयान को हाथों हाथ लिया है और इसके लिए मुलायम को धन्यवाद भी कहा है। इस बयान के आने के बाद उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुलायम सिंह की धन्यवाद कहती होर्डिंग भी लगा दी गई है।