इंग्लैंड के मैनचेस्टर में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 240 रन बनाने का लक्ष्य दिया है। कल के अपने स्कोर से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खो कर 239 रन बनाये। 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही और तीन विकेट महज 5 रन पर गिर गए।इसके बाद दिनेश कार्तिक का विकेट भी महज 24 रन पर गिर गया।

न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ मैट हेनरी ने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आउट किया। रोहित के बाद कप्तान विराट कोहली भी महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए उन्हें बोल्ट ने  पागबांधा आउट किया। लोकेश राहुल भी  महज एक ही रन बना सके और आउट हो गए उन्हें भी हेनरी ने ही आउट किया। फिलहाल हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत मैदान पर हैं और रनो की रफ़्तार बेहद धीमी है।

भारत के बैटिंग से पहले न्यूजीलैंड ने पूरे 50 ओवर खेलकर 8 विकेट के नुक्सान पर 239 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने सर्वाधिक 74 तथा कप्तान विलियम्सन ने 67 रन बनाये। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए।