कलंक मूवी का फर्स्ट लुक किया जारी सभी एक्टर्स कुछ इस अंदाज में नजर आएंगे

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
कलंक मूवी का फर्स्ट लुक किया जारी सभी एक्टर्स कुछ इस अंदाज में नजर आएंगे

करण जोहर की इस साल की सबसे बड़ी मूवी का मोशन पोस्टर रिलीज़ हो चूका है। फिल्म कलंक से एक के बाद एक धमाकेदार पोस्टर्स सामने आ रहें हैं। आज सुबह सबसे पहले करण जोहर ने वरुण धवन का लुक जारी किया था। इस लुक में वरुण के लंबे बाल हैं, आंखों में काजल लगा है, कानों में बाली पहनी है और निर्भीक नजर आ रहे हैं। जो जफर के किरदार में नज़र आएंगे।

वरुण धवन के लुक के बाद फ़िल्म दूसरे कलाकार आदित्य रॉय कपूर का फर्स्ट लुक सामने आया है जो कि काफी ज्यादा धमाकदार लग रहा है। जो देव चौधरी के किरदार में नज़र आएंगे।

इसके बाद फिल्म के एक और दमदार कलाकार संजय दत्त का लुक सामने आया है। दाढ़ी और चश्मा लगाए संजय दत्त बड़े ही डैशिंग लग रहे हैं। इस फिल्म में वो बलराज चौधरी की भूमिका में हैं।

बता दे इसके अलावा इस मल्टीस्टारर फिल्म में आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा भी नज़र आएंगे। बता दे जल्द ही फ़िल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ होने वाला है। इस फ़िल्म को अभिषेक बर्मन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी 1940 के बैकड्रॉप पर सजी इस एपिक ड्रामा है। यह फिल्म 19 अप्रैल 2019 को र‍िलीज होगी।

GO TOP