शरीर पर आग लगने पर भी किया अक्षय ने रेम्प वाक

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
शरीर पर आग लगने पर भी किया अक्षय ने रेम्प वाक

अक्षय कुमार को ऐसे ही खतरों का खिलाडी नहीं कहा जाता है उनके कारनामे ऐसे होते है जिसके कारण लोग दांतो तले अंगुली दवा लेते है। जी हाँ अक्षय कुमार ने एक बार फिर से अपने इस अंदाज को दुनिया को दिखा दिया।

आप जानना चाहते है की उन्होंने ऐसा क्या किया ? तो सुनिए आप ने रैंप वॉक तो देखा ही होगा। लेकिन क्या कभी आपने किसी मॉडल को आग की लपटों के साथ रेम्प वाक करते देखा है? खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने शरीर पर आग की लपटों के साथ एक बेहतरीन रेम्प वाक किया जिसमे उनके चेहरे पर कोई शिकन भी नहीं दिखाई दी।

अक्षय कुमार के इस खतरनाक स्टंट को देखकर लोगो का दिल दहल गया। क्योकि अक्षय के शरीर से आग की बड़ी बड़ी लपटे दहक रही थी और अक्षय इसमें भी मुस्कुराकर रेम्पवाक कर रहे थे। अपने इस तस्वीरों और वीडियो को अक्षय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट द्वारा शेयर भी किया है।

बता दे की मुंबई के एक कंसर्ट के लिए अक्षय कुमार आये थे और यहाँ पर लोगो को अक्षय का यह अंदाज देखने को मिल सका। यह खतरनाक रेम्पवाक करना आसान नहीं है। यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे आप खिलाडी अक्षय को आग की लपटों के साथ बड़ी सरलता से रेम्प वाक करते देख सकते है। अक्षय के डिजिटल डेब्यू के लिए यह वीडियो अमेजन प्राइम पर लिया गया है। आप इसका लोगो भी अक्षय द्वारा शेयर किये वीडियो में देख सकते है। इस वीडियो को देखने के बाद यह अनुमान लगाना गलत नहीं होगा की अक्षय कुमार एक बार फिर से प्राइम की इस नई सीरिज में अपना कातिल और कूल अंदाज लेकर दिखने वाले है।

इस वेब सीरीज के विषय में अभी कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है हालाँकि अक्षय ने बताया है की में इसके बारे में कुछ ज्यादा अभी नहीं बता सकता लेकिन यह एक ह्यूमन स्टोरी है जिसमे बहुत सारा एक्शन भी रहने वाला है। अक्षय ने यह भी कहा की मेने कभी भी एक्शन से दुरी नहीं बनायीं है। मैं पहले अपने आप को स्टंट मैन कहता हूं, बाद में एक्टर मानता हूं। जानकारी दे दे की साल 2019 में अक्षय की तीन फिल्मे आने वाली है केसरी,हाउस फुल और गुड न्यूज जिसका दर्शको को बेसब्री से इंतजार रहेगा।

GO TOP