अकबरुद्दीन ओवैसी ने फिर से अपने मुँह से वही जहर उगला है जो उसने साल 2012 में उगला था। ओवैसी ने अपने मशहूर ‘15 मिनट के लिए पुलिस हटा लेने’ वाले बयान को एक बार फिर दोहराया है। इस बयान को दोहराए जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दे की साल 2012 के दिसंबर महीने के 24 तारिख को निर्मल आदिलाबाद में एक इस्लामिक जनसमूह को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने वो प्रसिद्ध देशविरोधी बयान दिया।इस बयान में उसने कहा था "हम (मुसलमान) 25 करोड़ हैं और तुम (हिंदू) 100 करोड़ हो, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, देख लेंगे किसमें कितना दम है।"
अब एक बार फिर ओवैसी ने तेलंगाना के करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मॉब लिंचिंग का जिक्र किया और कहा की, "मेरे 15 मिनट वाले बयान से अभी भी काफी लोग दहशत में हैं।" इसे अलावा ओवैसी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि उन्हें आरएसएस, बजरंग दल और बीजेपी से डरने की जरूरत नहीं है।
These two Owasis brothers has spread more poison than all the snakes in India ...
— Srikanth (@srikanthbjp_) July 24, 2019
They both are on bail ..... & DAREHUVE
pic.twitter.com/YKQeHctvNZ
बता दें की ओवैसी अपने इसी प्रकार की बयान की वजह से जेल भी जा चुके हैं। साल 2012 के दिसंबर महीने में दिए गए इस मशहूर बयान को सोशल मीडिया पर धीरे धीरे सुर्खियां मिली पर इसके बाद भी स्थानीय सरकार ने इसका संज्ञान नहीं लिया। इसके बाद जब इसका विरोध बहुत ज्यादा हुआ तब केस दर्ज किया गया और ओवैसी को जेल भेजा गया था।