ऐश्वर्या राय ने पति तेज प्रताप यादव पर लगाए नसेड़ी होने के आरोप, कहा ‘घाघरा-चोली पहन बनते हैं राधा’

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
ऐश्वर्या राय ने पति तेज प्रताप यादव पर लगाए नसेड़ी होने के आरोप, कहा ‘घाघरा-चोली पहन बनते हैं राधा’

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने अपने पति के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए है। जानकारी दे दें कि 2018 के मई महीने में तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी हुई थी। ऐश्वर्या राय ने तलाक प्रकरण मामले में पति तेज प्रताप की तरफ से फाइल किये गये केस के जवाब में अपना पक्ष रखा है।

रिपोर्ट के अनुसार अपने जवाब में ऐश्वर्या राय ने पति तेज प्रताप यादव पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे गांजा पीने के आदी हैं और गांजे के नशे में वे खुद को भगवान श्रीकृष्ण, भगवान शिव, और राधा का स्वयंभू अवतार बताते थे। वह कभी कभी घाघरा-चोली पहन कर राधा बन जाते थे तो कभी बाँसुरी और मोरपंख लगा कृष्ण रूप धारण कर लेते थे।

ऐश्वर्या ने आगे कहा कि जब वे अपने ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के पास तेज प्रताप के खिलाफ शिकायत लेकर जाती थी तो उन्हें किसी प्रकार की सहायता नहीं मिलती थी। ऐश्वर्या के मुताबिक,  तेज प्रताप के इस व्यवहार के बारे में जब अपनी सास राबड़ी देवी और ननदों को बताया था तब सभी ने आश्वस्त कराया कि अब से तेज प्रताप ऐसा नहीं करेंगे, लेकिन उनमे कोई परिवर्तन नहीं आया।  ऐश्वर्या ने कहा जब उन्होंने तेज प्रताप को गांजे की आदत छोड़ने को कहा तो जवाब में तेज प्रताप ने कहा था, गांजा तो भोले बाबा का प्रसाद है उसको कैसे मना करें। गांजे के नशे में तेज प्रताप कहते थे, कृष्ण ही राधा है राधा ही कृष्ण है।

बता दें कि तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या के तलाक का मामला पटना स्थित कोर्ट में चल रहा है। तलाक की अर्जी दायर होने के बाद ऐश्वर्या राय अपने ससुराल में ही रह रहीं हैं और ऐश्वर्या राय ने फैमिली कोर्ट से प्रोटेक्शन ऑफ विमेन अगेन्स्ट डॉमेस्टिक वायलेंस एक्ट, 2005 के सेक्शन 26 के तहत सुरक्षा भी मांगी है।

GO TOP