आयशा शर्मा के अतरंगी कपड़ों पर लोगों ने उठाये सवाल, अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
आयशा शर्मा के अतरंगी कपड़ों पर लोगों ने उठाये सवाल, अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब

महिलाओं को उनके कपड़ों को लेकर हमेशा कुछ ना कुछ उटपटांग सुनना पड़ता है। खासकर के अगर बात की जाए बॉलीवुड की हीरोइनों की तो उन्हें आये दिन सोशल मीडिया पर कपड़ों और स्टाइल को लेकर बुरे अलफ़ाज़ सुनने पद जाते हैं। इसी कड़ी में हाल ही में अभिनेता जॉन इब्राहिम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री आयशा शर्मा को भी बुरे कमेंट्स का सामना करना पड़ा।

दरअसल आयशा हाल ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और आई हेट लव स्टोरी जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले निर्देशक पुनीत मल्होत्रा द्वारा दी गई एक पार्टी में पहुंची थी और इस दौरान वे एक ग्लैमरस लुक में नजर आ रही थी। इसी दौरान की कुछ तस्वीरें जब सोशल मीडिया में आई तो कई लोगों ने आयशा को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

आप खुद देखिये  पुनीत मल्होत्रा पार्टी में आयशा कितनी स्टाइलिश लग रही थीं।

बहरहाल जैसे ही पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई तो आयशा शर्मा की तस्वीरें वायरल हो गई और इन तस्वीरों पर कई लोगों ने आयशा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस दौरान कई लोगों ने बेहद आपत्तिजनक बातें भी लिखीं।

एक महिला के अकाउंट से जो इस तस्वीर पर टिप्पणी की गई उसमे कहा गया की “ये महिला आखिर क्यों ऐसे कपडे पहनती है? मैं पुराने खयालातों की नहीं हूँ पर फिर भी लोगों को अपनी हद पता होनी चाहिए। क्या ऐसे भड़काऊ कपड़े पहनने से इसे ज्यादा बॉलीवुड फिल्मे मिलेंगे? नहीं! ये बिलकुल भी कूल नहीं है।

इसके अलावा भी कई लोगों ने आयशा को उनके कपड़ों के लिए ट्रोल किया पर इस पर आयशा चुप नहीं बैठी और करारा जवाब दिया। आयशा ने अपने इंस्टाग्राम पर इनमें से कुछ कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए लंबा संदेश लिखा जिसमे उन्होंने बताया की देश में इतनी समस्याएं हैं पर कुछ लोगों को इस बात पर ज्यादा ध्यान देना होता है की को महिला क्या पहन रही है।

View this post on Instagram

Swipe right for context : To say that what a woman wears is an insight into her looseness and availability is grossly irresponsible of you. No wonder so many men in our country commit such heinous crimes towards women and treat us as objects when people have attitudes such as this. I wear and should be able to wear what I want without people making assumptions about me. You don’t like what I’m wearing or wouldn’t wear it yourself that’s perfectly ok ; however making accusations about my (or anyone’s) character and morales based on the way they dress is beyond ridiculous. A girl can still be ‘available and easy’ wearing a sari. Your comments are clearly a lashing out from some kind of anger you are feeling deep inside. Your comments about my body is a reflection of an insecurity about yours. If I were you, I would do better things with my time 🤗

A post shared by Aisha (@aishasharma25) on

GO TOP