26 फरवरी को हुए एयर स्ट्राइक में पाकिस्तानी आतंकवादियों के ठिकानो को ध्वस्त कर दिया गया था। इस हमले में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। इस पर पाकिस्तान ने कहा था की भारत ने पेड़ और खाली मैदान पर बम बरसाए है। जंहा एक तरफ देश में इस हमले को लेकर खुशियां मनाई जा रही है और वही दूसरी तरफ विपक्ष दल भारत सरकार से इस एयर स्ट्राइक सबूत मांगने से पीछे नहीं हट रही है।
इस हमले पर वायुसेना चीफ एयर मार्शल बीएस धनोआ ने सोमवार को प्रेस कॉफ्रेंस करके में एयर स्ट्राइक से जुड़े हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया। मार्शल कहा की हमने टारगेट को हिट किया है। उन्होंने कहा हमने टारगेट को हिट बनाने का फैसला लिया था और हमने उसे हिट किया है। हमारा काम है टारगेट को हिट करके उसे तबाह कर देना। हमने ठीक वैसा भी करा है आतंकवादी ठिकानो को टारगेट बनाकर उसे तबाह कर दिया।
हम ये नहीं गिनते कि वहां कितना नुकसान हुआ है और कितनी लोग मरे है। फिर उन्होंने ने कहा यदि हमारे टारगेट सही नहीं लगे हैं और सिर्फ जंगल में बम गिराए होते तो पाकिस्तान की ओर से जवाब क्यों आता? इसके बाद उन्होंने मिग-21 का इस्तेमाल क्यों करा इसका जवाब देते हुए मार्शल ने कहा-
मिग 21 बाइसन एक अच्छा विमान है, हमने इसे पूरी तरीके से अपडेट कर दिया है। उस विमान के पास बेहतर रडार है। उन्होंने कहा कि जो भी विमान हमारे बेड़े में है, हम उसे अपनी लड़ाई में इस्तेमाल करते हैं।
बीएस धनोआ ने यह भी कहा आतंकवाद के खिलाफ हमारा ऑपरेशन अभी भी जारी है। इससे ज्यादा में कुछ नहीं बता सकता। फिर उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पर कहा कि अभी उनकी फिटनेस की जांच चल रही है, अगर वह फिट होते हैं तो दोबारा लड़ाकू विमान उड़ा सकते हैं।