रॉबर्ट वाड्रा पर ED का शिकंजा गहराया, लंदन के फ्लैट के बाद अब दुबई के विला पर होगी पूछताछ

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
रॉबर्ट वाड्रा पर ED का शिकंजा गहराया, लंदन के फ्लैट के बाद अब दुबई के विला पर होगी पूछताछ

राजस्थान के प्रसिद्ध बीकानेर जमीन सौदा मामले पर चल रही जांच के सिलसिले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के जमाई रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ चल रही है। इस दौरान कई राउंड की पूछताछ हुई है जिसमे वाड्रा प्रियंका के साथ पहुंचे। इस दौरान जब प्रियंका ईडी दफ्तर के बाहर पहुँचती हैं तो उनके समर्थक उनके पक्ष में नारे लगाते हुए देखे जाते हैं।

बहरहाल जमीन संबंधित आर्थिक अनियमितताओं के आरोपी रॉबर्ट वाड्रा की परेशानियां कम होती हुई नजर नहीं आ रही हैं। जहाँ पहले प्रवर्तन निदेशालय ने वाड्रा के लंदन स्थित फ्लैट पर उनसे पूछताछ की थी वहीं अब वाड्रा के दुबई स्थित एक विला को लेकर उनसे पूछताछ की जायेगी।

जहाँ वाड्रा से पहले ₹26 करोड़ क़ीमत वाले लंदन के 12, अलॉर्टन हाउस, ब्रायनस्टोन स्क्वायर फ्लैट को लेकर सवाल पूछे गए थे वहीं अब दुबई के जुमैरा में स्थित ई-74 नामक एक ₹14 करोड़ रूपये की कीमत के विला से संबंधित पूछताछ होगी। इसी विला को लेकर ED ने उनसे जानकारियाँ माँगी।

वाड्रा पर आरोप है की उनके दुबई की कम्पनी स्काईलाइट्स इंवेस्टमेंट्स से सम्बन्ध है और एजेंसी का मानना है कि वाड्रा ने इस कम्पनी में भारी मात्रा में नकदी जमा कराया था। वाड्रा की एक कम्पनी का नाम भी स्काईलाइट्स हॉस्पिटैलिटी है और जाँच अधिकारी इसे महज़ संयोग नहीं मान रहे।

प्रसिद्ध अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के मुताबिक बताया है कि वाड्रा से सीसी थंपी नामक व्यक्ति से उनके संबंधों पर पूछताछ की गई है। स्काईलाइट इनवेस्टमेंट एफजेडई नाम की कंपनी के शेयरहोल्डर इस शख्स पर जांच टीम को फर्जी कंपनी चलाने का शक है। ED की जांच टीम को इसका भी अंदेशा है कि रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी के साथ इस व्यक्ति का भी संबंध है। साथ ही उनपर इसी कंपनी के माध्यम से लंदन में सपत्ति खरीदने का आरोप है।

GO TOP