बैट्समैन के बाद अब खलनायक बने कैलाश विजयवर्गीय के सुपुत्र विधायक आकाश विजयवर्गीय

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
बैट्समैन के बाद अब खलनायक बने कैलाश विजयवर्गीय के सुपुत्र विधायक आकाश विजयवर्गीय

विधानसभा चुनाव 2018 में इंदौर क्षेत्र क्र. 3 से युवा विधायक चुने गए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सुपुत्र आकाश विजयवर्गीय कुछ दिन पहले एक निगम अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के मामले में सुर्ख़ियों में आये थे। अब उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे वो खलनायक फिल्म के एक गाने नायक नहीं, खलनायक हूं मैं पर जमकर डांस करते हुए नजर आये है।

ग़ौरतलब है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था और इस उपलक्ष में भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस आयोजन के तहत विधायक आकाश विजयवर्गीय ने गरीब बच्चों को निःशुल्क कॉपी बाटी थी।

कार्यक्रम में आये बच्चों ने विधायक आकाश विजयवर्गीय से संजय दत्त की फिल्म खलनायक के एक गाने 'नायक नहीं...खलनायक हूं मैं' पर डांस करने का अनुरोध किया। उन बच्चों के अनुरोध पर विधायक जी और उनके समर्थकों ने जमकर डांस किया।

ग़ौरतलब है कि विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटा था और उनके इस कांड के कारण उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था। आकाश विजयवर्गीय अपने पिता की तरह हमेशा गरीबों की मदद करते है। इस बार भी उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपने सभी सहयोगी साथियों से निवेदन किया था कि वे लोग जन्मदिन पर कोई भी बैनर होर्डिंग नहीं लगाए। अगर कोई मेरे जन्मदिन पर कुछ करना चाहता है तो अपनी स्वेच्छा अनुसार कॉपी लेकर आये इसे हम गरीब बच्चों को वितरित करेंगे।

GO TOP