CPM नेताओं के अनुसार लोकसभा चुनाव टल सके इसलिए एयर स्ट्राइक करवाई गई है

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
CPM नेताओं के अनुसार लोकसभा चुनाव टल सके इसलिए एयर स्ट्राइक करवाई गई है

पुलवामा हमले का बदला भारत ने 26 फरवरी की सुबह 3:30 बजे लिया। भारतीय वायुसेना ने तड़के सुबह सुबह सूर्योदय के पहले ही पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर हमला बोल दिया जिसे लोग सर्जिकल स्ट्राइक 2 का नाम दे रहे है। इस सर्जिकल स्ट्राइक 2 पर जहाँ पूरा देश भारतीय वायुसेना की तारीफ कर रहा है। वही दूसरी तरफ माकपा की केरल इकाई की सोच बहुत अलग। CPM ने इस वायुसेना के हमले को लेकर घटिया राजनैतिक बयानबाज़ी शुरू कर दी है।

CPM केरल के राज्य सचिव कोदियेरी बालाकृष्णन ने कहा ‘लोकसभा चुनाव आने वाले है और इसी को ध्यान में रखते हुए एयर स्ट्राइक की गई है ताकि आगामी लोकसभा चुनाव को टाला जा सके। उन्होंने कहा की यह भाजपा और आरएसएस की चाल है और यह दोनों मिलकर युद्ध भड़काने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की यह कश्मीर में मुद्दे को सुलझाने की बजाए, उन्हें दुश्मन बना रहे है।

बालाकृष्णन यही नहीं रुके और उन्होंने कहा की इस समय मुस्लिम विरोधी भावना को बढ़ावा देकर एक सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश की जा रही है। चुनाव में पराजय की आशंका से भाजपा लोगों के दिमाग में भय पैदा करने और युद्ध के हालात पैदा करने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा CPM के महासचिव सीताराम येचुरी ने भारतीय वायुसेना के इस एयर स्ट्राइक पर बिना  कोई राजनितिक टिप्पणी करते हुए कहा की इस सीक्रेट ऑपरेशन के लिए वायुसेना की प्रशंसा करते है। इसके अलावा उन्होंने ट्वीट करते हुआ लिखा की देश में कट्टरता पर जोर देने की कोई कोशिश नहीं होनी चाहिए।

जहाँ एक तरफ CPM के महासचिव सीताराम येचुरी इस एयर स्ट्राइक की प्रशंसा कर रहे है और वही उनकी पार्टी के दूसरे नेता इसे भाजपा और आरएसएस की चल बता रहे है।

GO TOP