भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर को पाकिस्तान में बंदी बनाकर रख लिया था। इस दैरान पाकिस्तान ने अभिनंदन का एक वीडियो रिलीज़ किया था जिसमे उनके साथ अच्छा बर्ताव किया था। लेकिन जब अभिनंदन का मिग 21 क्रैश होकर पाक में गिरा था। वही पाक के लोगो ने उन्हें खूब मारा था। इसके बाद उन्हें पकड़ कर पाकिस्तानी सेना के पास ले जाया गया।
जंहा पाकिस्तान सेना ने अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया था। पाकिस्तान सेना ने अभिनंदन से भारतीय सेना की सारी ख़ुफ़िया जानकारी लेने पूरी कोशिश की थी। लेकिन पायलट ने उन्हें कुछ भी बताने से इंकार कर दिया था। अभिनंदन के वापस आने के बाद उनसे पूछताछ की थी। इस पूछताछ में शामिल रहे एक उच्च अधिकारी ने बताया की जब अभिनंदन को बंदी बनाकर रखा था। उस समय पाकिस्तान सेना ने उन्हें सोने तक नहीं दिया। यहाँ तक सच निकल वाने के लिए उनका गला घोटने की कोशिश भी की गई थी।
बता दे अभिनंदन से 2 दिन तक पूछताछ की गई थी। पूछताछ के दौरान कई बार उन्हें पीटा भी गया था। इसके अलावा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। ताकि वे कुछ ख़ुफ़िया जानकारी बता दे। पाकिस्तानी सेना उन्हें न ही सोने दिया और न ही ठीक खाने दिया बल्कि कई घंटो तक उन्हें खड़ा रखा था। भारतीय वायुसेना में पायलट को ट्रेनिंग दी जाती है की कम से कम 24 घंटो तक दुशमनो को कोई जानकारी न दे। सूत्रों के अनुसार पायलट विंग कमांडर ने भी ठीक ऐसा ही किया था।