वाघा के रास्ते पाकिस्तान से वापिस आया भारत का ‘बाघ’ विंग कमांडर अभिनंदन

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
वाघा के रास्ते पाकिस्तान से वापिस आया भारत का ‘बाघ’ विंग कमांडर अभिनंदन

पाकिस्तान के साथ फाइटर प्लेन से भिड़ने के दौरान भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनन्दन का मिग 21 प्लेन क्रैश हो गया था जिस वजह से पाकिस्तान ने उन्हें कैद कर लिया था। कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद में विंग कमांडर अभिनन्दन को शुक्रवार यानी आज भारत को वापस लौटाने का एलान किया था। दो दिन की पूछताछ के बाद फाइनली आज भारतीय कमांडर भारत आ गया है। पायलट अभिनन्दन वाघा बॉर्डर से भारत आये।

बता दे उनके आने की पहले से ही वाघा बॉर्डर पर जश्न का माहौल बन गया था। इस शूरवीर पुत्र को लेने के लिए उनके माता पिता चेन्नई से दिल्ली आ चुके थे। एयरपोर्ट आते ही लोगो ने उनका तालियों से स्वागत किया था ।  इसके अलावा भी इस शूरवीर को देखने के लिए देशभर से लोग वाघा बॉर्डर पर मौजूद थे। सुबह से ही लोग ट्रिंग लेकर जश्न के माहौल में दिखाई दे रहे थे। इस बीच भारत ने वाघा-अटारी सीमा पर बिटींग द रिट्रीट समारोह को आज स्थगित कर दिया गया था । वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम अभिनंदन का स्वागत किया।

बता दें की पाकिस्तान की एफ16 जेट का पीछा करते हुए जब विंग कमांडर अभिनंदन मिग21 से आगे बढे तो वे पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गए। इस दौरान उनका विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया पर अभिनंदन ने हिम्मत नहीं हारी और एक पाकिस्तानी एफ16 को मार गिराते हुए अपने विमान से पैरासूट के माध्यम से उतरे।  इसके बाद जब पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपनी हिरासत में लिया तब भी उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी और आत्मविश्वास से लबरेज नजर आये।

GO TOP